Sliderखेलखेल खेल मेंट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

PM Modi meets Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम ने सौंपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व कप ट्रॉफी

Indian cricket team handed over the World Cup trophy to Prime Minister Narendra Modi

PM Modi meets Indian Cricket Team: टी-20 विश्व कप जीतने के बाद गुरुवार सुबह विशेष विमान ‘चैंपियंस वर्ल्ड कप 24’ से स्वदेश पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रशंसकों की मौजूदगी में भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद टीम इंडिया करीब 11 बजे प्रधानमंत्री आवास पहुंची, जहां सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों को विश्व कप जीतने की बधाई दी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्रधानमंत्री सभी खिलाड़ियों से बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व कप की ट्रॉफी सौंप रहे हैं।

आपको बता दें कि, टीम इंडिया 13 साल बाद विश्व विजेता बनी है और इसकी खुशी प्रधानमंत्री के चेहरे पर साफ दिखी। पिछले साल भारत वनडे विश्व कप जीतने से चूक गया था। उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने पहुंचे थे, लेकिन टीम इंडिया निराश हो गई थी। हार के बाद प्रधानमंत्री टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। साथ ही उन्हें दिल्ली आने का न्योता भी दिया। अब टीम इंडिया टी20 विश्व कप जीतने के बाद प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली पहुंची और वो भी ट्रॉफी के साथ।

इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए वीडियो के अनुसार, आज सुबह आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाथों में ट्रॉफी लेकर बाहर आए। इसके बाद रोहित ने वहां बड़ी संख्या में मौजूद प्रशंसकों को ट्रॉफी की झलक दिखाकर अपनी खुशी जाहिर की। इसके बाद जब क्रिकेट टीम आईटीसी मौर्या पहुंची तो उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी ढोल की थाप पर नाचते नजर आए। बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ सफर का लुत्फ उठाते नजर आए। उल्लेखनीय है कि टी-20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम चक्रवात बेरिल के कारण बारबाडोस में फंसी हुई थी। चक्रवात थमने के बाद टीम आज विशेष विमान से स्वदेश लौटी है।

Chanchal Gole

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button