ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरमनोरंजन

Indian Railways Big Update: रेलवे की तरफ से सीनियर सिटीजन के लिये बड़ी खुशखबरी, किराए में मिलेगी इतनी छूट, संसद में हुआ ऐलान!

Indian Railways Big News : रेल में यात्रा करने वाले सीनियर सिटीजनों (Senior Citizen) के लिये बड़ी खुशखबरी है कहा जा रहा है कि, अब सीनियर सिटीजनों को रेलवे यात्रा में खास छूट मिलने वाली है.

रेल में सफर करने वाले सीनियर सिटीजनों (Senior Citizens) की खुशी का अब कोई ठिकाना नहीं रहेगा .क्योंकि रेलवे टिकट (Train Ticket) पर वरिष्ठ नागरिकों को जो छूट मिलनी थी उसे बहाल किए जाने की बात कही जा रही है. रेलवे की तरफ से 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के पुरुष और 58 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को ट्रेन टिकट में भारी छूट का फायदा मिलता था, वो फिर से शुरू होने वाला है.

इंडियन रेलवे की संसदीय समिति ने किया अनुरोध

माना जा रहा है कि, भारतीय रेलवे की संसदीय समिति ने केंद्र सरकार से ये अनुरोध किया है कि, रेलवे की ओर से छूट को बहाल किया जाए. बीजेपी के सांसद राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता वाली रेल मंत्रालय संबंधी संसद समिति ने रेल में यात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट को बहाल करने पर रेल मिनिस्ट्री से सहानुभूतिपूर्वक पर विचार करने का अनुरोध किया है.पीटीआई (PTI) को दी जानकारी के मुताबिक, समिति ने कहा कि, रेलवे विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कोरोना की स्थिति अब सामान्य है. समिति ने यात्री आरक्षण प्रणाली पर अपनी बाहरवी एक्शन टेकन रिपोर्ट यानि, 17वीं लोकसभा में यह भी इच्छा जताई थी कि, कम से कम स्लीपर क्लास और थर्ड एसी में इस पर विचार हो सकता है. ताकि कमजोर और जरूरतमंद लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सके.

रेल मंत्री ने दी थी ये जानकारी

आपको जानकारी के लिये बता दें कि, दिसंबर में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने एक बयान में कहा था कि, रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायतों को फिर से बहाल नहीं किया जाएगा. रेलवे की ओर से पेंशन औऱ सैलरी का बिल बहुत ही ज्यादा हो गया है. इसके साथ ही इंडियन रेलवे ने यात्री संबंधी सेवाओं के लिए 59 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी थी.

पहले मिलती थी यह छूट

रेलवे ने मार्च 2020 से पहले सीनियर सिटीजन के मामले में महिलाओं को किराये पर 50 % और पुरुषों को सभी क्लास में रेल सफर करने के लिये 40 % छूट देता था. रेलवे की तरफ से ये छूट लेने के लिये बुजुर्ग महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 58 और पुरुषों के लिये 60 साल थी, लेकिन कोरोना काल के बाद इन्हें मिलने वाली सभी तरह की सुविधा पर रेलवे ने पूरी तरह से विराम लगा दिया था.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button