Indian Railways: कोहरे के कारण 5 राजधानी ट्रेन समेत दो दर्जन ट्रेन 2 से 13 घंटे तक लेट, हजारों रेलयात्री परेशान
देरी से आने वाली ट्रेनों में आनंद बिहार से चलने वाली गरीब रथ 07 घंटे देरी से, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस साढे 11 घंटे लेट, हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस साढे 10 घंटे, जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस साढे 10घंटे, अजमेर भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस साढे 6 घंटे, आवत हटिया झारखंड एक्सप्रेस 5 घंटे, गया गरीबरथ एक्सप्रेस 8 घंटे, मसूर दरभंगा भागमती एक्सप्रेस ढाई घंटे, नई दिल्ली भुनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 9 घंटे लेट चल रही हैं।
नई दिल्ली। उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड व कोहरे से देश भर में सड़क, हवाई व रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित है। खराब मौसम को सबसे ज्यादा असर Indian Railways की रेलगाड़ियों पर पड़ रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत संचालित दो दर्जन से अधिक गाड़ियों का समय पर चलना मुश्किल हो गया है।
ठंड और कोहरे का रेल परिचालन पर कितना असर है, इसका पता सहज ही लगता है। उत्तर मध्य रेलवे रेल मंडल की 5 राजधानी जैसी वीआईपी गाड़ियों समेत दो दर्जन ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। कोहरे के कारण दिल्ली हावड़ा रेल रूट सबसे ज्यादा प्रभावित बताया गया है। इस पर लंबी दूरी की गाड़ियां कई-कई घंटे लेट चल रही हैं। इससे हजारों रेलयात्रियों को दोहरी मार सहन करनी पड़ रही है।
यह भी पढेंः Ghaziabad Police: महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को जम्मू-कश्मीर नहीं जाने दिया, गिरफ्तार कर रोका
रेलवे विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कई गाड़ियां 2 से 14 घंटे तक लेट पहुंच रही हैं। ये ट्रेन पीडीडीयू (मुगलसराय) स्टेशन पर घंटों लेट पहुंची। देरी से आने वाली ट्रेनों में आनंद बिहार से चलने वाली गरीब रथ 07 घंटे देरी से, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस साढे 11 घंटे लेट, हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस साढे 10 घंटे, जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस साढे 10घंटे, अजमेर भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस साढे 6 घंटे, आवत हटिया झारखंड एक्सप्रेस 5 घंटे, गया गरीबरथ एक्सप्रेस 8 घंटे, मसूर दरभंगा भागमती एक्सप्रेस ढाई घंटे, नई दिल्ली भुनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 9 घंटे लेट चल रही हैं।
इनके अलावा राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस साढे 7 घंटे लेट, दुरंतो एक्सप्रेस साढे 13 घंटे, पूर्वा एक्सप्रेस साढे 4 घंटे, पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटे, मगध एक्सप्रेस साढे 4 घंटे, लालकुआं हावड़ा एक्सप्रेस साढे 4घंटे, उधना धनापुर एक्सप्रेस 3 घंटे, सूरत भागलपुर एक्सप्रेस ढाई घंटे, अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस ढाई घंटे, अन्वट मालदह टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस 5 घंटे, उपासना एक्सप्रेस 5 घंटे, कोटा पटना एक्सप्रेस 2 घंटे, और ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटे देर से चलने वाली गाड़ियों में शामिल हैं।