नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर से विदेश की धरती पर जाकर भारत की छवि धूमिल की है। उन्होने न केवल देश का अपमान किया है, बल्कि भारत की विपक्ष की राजनीति का भी अपमान किया है। राहुल ने कहा कि भारत में भी श्रीलंका जैसे हालत हैं। बीजेपी ने देश में केरोसीन छिड़क रखा है। राहुल का कहने का भाव शायद यही था कि भारत में मौजूदा बीजेपी सरकार देश में आग लगाने पर उतारु है।
यह भी पढ़ें- राजस्व खुफिया निदेशालय और भारतीय तटरक्षक बल की संयुक्त कार्रवाई, 1526 करोड़ की 218 किलो हेरोइन ज़ब्त
राहुल गांधी लंदन स्थित कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आइडियाज फॉर इंडिया कार्यक्रम में भाग लेने गये थे। राहुल के साथ सलमान खुर्शीद, सीताराम येचुरी, तेजस्वी यादव, महुआ मोइना, मनोज झा आदि भी राहुल गांधी से साथ लंदन पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम में राहुल ने भारत और चीन के बीच तनाव को लेकर लद्दाख की तुलना रुस-यूक्रेन युद्ध से की। उन्होने भारत विरोधी बयान देकर अपनी राष्ट्र विरोधी कुंठित मानसिकता का परिचय दिया है।
अमेरिका के भारत में मानवाधिकारों का उल्लंघन के सवाल पर राहुल ने कहा कि भारत में बीजेपी ने ध्रुवीकरण कर रखा है। कांग्रेस भाजपा-संघ की विचारधारा से लड़ रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी और संघ की विचारधारा को भी देश के खिलाफ बताया। यह पहला बार नहीं है कि जब राहुल गांधी ने विदेश में जाकर भारत का अपमान किया हो। इससे पहले भी उन्होने अमेरिका में जाकर भारत की विरोधी बयान देकर देश की छवि को बिगाड़ने का काम किया था।
राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी जानबूझकर विदेश में जाकर देश विरोधी बयान देते हैं ताकि केन्द्र सरकार की छवि को धूमिल किया जा सके। उन्होने इसके लिए राहुल की राष्ट्र विरोधी सोच को जिम्मेदार ठहराया।