नई दिल्ली: टेक्नोलोजी की दुनिया में भारत भी अब काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. जहां पहले आम जनता केवल 1G , 2G, 3G और 4G तक ही सिमटी हुई थी. अब वो जल्द ही 5G के हाई स्पीड इंटरनेट का भी लुफ्त उठा सकेगी.भारत में टेक्नोलोजी को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है औऱ अगर बात हो इंटरनेट की. तो टेक्नोलोजी की दुनिया में इंटरनेट का काफी महत्वपूर्ण योगदान है.अब इंटरनेट की जेनेरेशन में आगे बढ़ते हुए भारत जल्द ही 5G में प्रवेश करने वाला है.
बता दें टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने 5G इंटरनेट लॉन्च करने को लेकर अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मई महीने के पहले सप्ताह में ऑक्शन को लेकर डिजिटल संचार समिति (DCC) की बैठक होने वाली है जो कि दूरसंचार क्षेत्र में फैसला लेने वाली सबसे बड़ी संस्था है. इस बैठक के बाद अगस्त महीने के अंत तक लोग 5G की सेवाओं का आनंद ले सकेंगे.
इंटरनेट की पांचवी जेनेरेशन 5G जिसकी शुरुआत भले ही 2019 में हो गई थी. पर भारत में 3 साल बाद यूजर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. इंटरनेट की इस हाई स्पीड से संचार और मनोरंजन के जगत में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. 5G के लिए काम कर रही कंपनी एरिक्सन का मानना है कि 5 साल में भारत में 50 करोड़ से ज्यादा 5G के यूजर होंगे. भारत में 5G इंटरनेट को लेकर केंद्र सरकार भी लगभग अपनी पूरी तैयारी कर चुकी है.
और पढ़े- RBI ने 0.40% रेपो रेट बढ़ाकर दिया ग्राहकों को झटका, अब बढ़ जाएगी आपके लोन की EMI
सबसे पहले देश के इन 13 शहरों में 5G इंटरनेट की होगी शुरुआत
बता दें सरकार ने दिसंबर में ही ऐलान कर दिया था कि सबसे पहले देश के इन 13 शहरों में 5G इंटरनेट शुरूआत सबसे पहले होगी. जिसमें दिल्ली, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जामनगर, गांधीनगर, मुबंई, पुणे, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और लखनऊ शामिल हैं. इन शहरों में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा शुरु करने के लिए तीन बड़ी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया काम कर रही हैं.