ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Kanpur News: पिता की आंखों के सामने कुएं में गिरा मासूम बेटा, मातम में बदली बड़े भाई की जन्मदिन की खुशियां

 कानपुर (Kanpur) देहात के सट्टी थाना क्षेत्र के आफसरिया की मड़ैया गांव में 3 वर्षीय मासूम खेलते खेलते पिता की आंखों के सामने ही कुएं में गिर गया सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल के जवानों ने रेस्क्यू कर 4 घंटे बाद शव को बाहर निकाला तब तक मासूम की मौत चुकी थीं

अफसरिया की मड़ैया गांव निवासी जंटर सिंह मजदूरी करते हैं वह दरवाजे पर बैठे थे इसी दौरान उनका सबसे छोटा बेटा यीशु घर के बाहर खेलते खेलते कुएं के पास पहुंच गया कुआं में झुक कर देखने लगा और कुएं में गिर गया बेटे को आंखों के सामने कुआं में गिरता देख जंटर चीख उठे शोर सुनकर पहुंचे अन्य परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कुछ देर में पहुंची पुलिस और दमकल के जवानों ने रेस्क्यू शुरू किया करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मासूम को कुएं से बाहर निकाला जा सका कुएं से निकलते ही मासूम को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

ये भी पढ़े… Saharanpur News: पति पत्नी के पवित्र रिश्ते को नशे की आदत ने किया कलंकित 

जंटर सिंह की आंखों के सामने 3 वर्षीय मासूम बेटे यीशु की कुएं में गिरकर मौत हो गई इससे पहले घर में उसके बड़े बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए तैयारियां चल रही थी घर पर पकवान खीर गुलगुले और मिठाई बनी थी शाम को अनहोनी होने पर खुशियां मातम में बदल गई  जंटर सिंह के दो बेटी व तीन बेटे थे इसमें यीशु सबसे छोटा था इशू के बड़े भाई अभीर का जन्मदिन था सब इसकी तैयारियों में जुटे थे घर में पकवान बनाए गए जा रहे थे इधर अनहोनी हो गई इससे खुशी के माहौल में खलल पड़ गया । मासूम की मां और बहन का रो रो कर बुरा हाल है

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button