कुशीनगर। हाटा रोड पर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरा में यूपी पुलिस के एक दरोगा किसी काम से पहुंचे। वे यहां चोरी की जांच करने आये थे। लेकिन जब उन्होंने बच्चों को स्कूल में पढते हुए देखा तो उनके अंदर का शिक्षक जाग उठा। बस फिर क्या था, दरोगा जी बच्चों को अपना पसंदीदा विषय गणित पढाने लगे।
एंटी रोमियो के प्रभारी का गणित पढाते हुए वीडियो वायरल
एंटी रोमियो के प्रभारी अतुल कुमार का स्कूल में बच्चों का गणित पढाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। ये बच्चे कक्षा छह के छात्र बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आपराधिक घटनाओं का जांच करने वाले दरोगा स्कूल में अचानक गणित के अध्यापक बन गये।
यह भी पढेंः सीएम योगी का एक और बड़ा फैसलाः यूपी में अब वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की होगी जांच
वायरल वीडियों में सब इंसपेक्टर अतुल कुमार 6 वीं क्लास में पढ़ने बच्चों को गणित पढाते दिख रहे हैं। पुलिस के दरोगा को एक अध्यापक के रुप में बच्चों को बहुत की सरल विधि से गणित सवालों को हल करने का तरीका समझाया। उन्होने जो तरीका बताया उससे बच्चे बहुत प्रभावित हुए।
एक घन्टे तक गणित का पढाया
एसआई ने अपनी शिक्षक प्रतिभा ब्लैक बोर्ड पर बच्चों को गणित विषय के गुणा भाग का फार्मूले बताकर दिखायी। दरोगा अतुल कुमार ने कक्षा 6 के बच्चों को एक घन्टे तक गणित का पढाया। इससे पहले उन्होने हाटा रोड पर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरा में हुई चोरी मामले की जांच की।
उन्होने कहा कि वे अध्यापन के क्षेत्र में जाना चाहते थे। लेकिन पुलिस में नौकरी मिलने पर उनका अध्यापन करने का सपना अधूरा रह गया। उन्हें पढना-पढाना बहुत भाता है, लेकिन पुलिस की नौकरी में व्यस्तता उन्हें लिखने-पढने का समय नहीं मिल पाता।