Lucknow Inspector Suicide: हाईकोर्ट सिक्योरिटी में तैनात इंस्पेक्टर ने की क्यों की आत्महत्या, जानिये वजह
हाईकोर्ट सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर थान सिंह चौहान ने शनिवार को अपने घर में फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों के मुताबिक वह अयोध्या में एक शादी में शामिल होने गए थे
Lucknow High Court: लखनऊ हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार अयोध्या में एक शादी में शामिल होने गया था। वहां से लौटने पर शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
SEE MORE: Latest News Today’s big news headlines । Uttarakhand News Today Live
मूल रूप से एटा के मलावन सोनहर निवासी इंस्पेक्टर थान सिंह चौहान (58) त्रिवेणीनगर तृतीय में परिवार के साथ रहते थे। दो साल पहले ही उनका प्रमोशन हुआ था। वह उन्नाव के आसीवन थाने में तैनात थे। कुछ समय से वह लखनऊ हाईकोर्ट सिक्योरिटी में अटैच थे।
यह पढ़े: ई-रिक्शा चालक की हत्या कर गांव के बाहर झाड़ियां में फेका शव
बेटे ने बताया- उन्हें फंदे पर लटका देख रह गए दंग
बेटे विकास ने बताया कि वह मां रेखा व परिवार के साथ चाचा के बेटे की शादी में शामिल होने अयोध्या गए थे। शनिवार सुबह करीब सात बजे अयोध्या से वापस लखनऊ लौटे। कई बार आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। आवाज सुनकर भाभी दूसरी मंजिल से नीचे आईं तो देखा कि थान सिंह भूतल पर बरामदे में पंखे के हुक से फंदे के सहारे लटक रहे थे। उन्हें फंदे से लटकता देख चीख निकल गई।
इंस्पेक्टर ने की थीं दो शादियां की
आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार में चार बेटे और दो बेटियां हैं। पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी की थी। इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद तिवारी ने बताया कि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। परिजनों ने भी अभी किसी पर आरोप नहीं लगाया है। शिकायत के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ News Watch India पर। देश (India News) अपडेट और चुना (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे News Watch India Live TV 24X7 से।