Up Bijnor News: इंटर स्कूल सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समारोह का सेंट मैरी में हुआ शुभारंभ
inter-school-cultural-and-literary-festival-started-in-st-marys
Up Bijnor News: सेंट मैरी स्कूल में सोमवार से 11 वे इंटर स्कूल सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समारोह का शुभारंभ हुआ। इसमें उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश के 31 विद्यालयो के 1308 प्रतिभागी अपना कौशल दिखाने बिजनौर आ गए हैं।
इंटर स्कूल सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समारोह में डांस, म्यूजिक,ड्रामा,मीडिया एंड जर्नलिज्म,फाइन आर्ट्स,क्विज एंड लिटरेरी और स्पीकिंग आर्ट्स आदि इवेंट होंगे।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सम्माननीय ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी,गेस्ट ऑफ ऑनर डी.आई.ओ.एस. बिजनौर श्री जयकरण यादव ,संस्था अध्यक्ष आदरणीय विशप विंसेंट, विकार जनरल फादर जॉर्ज,बिजनौर डायोसेस के शिक्षा सोसायटी के सचिव फादर जोमी जोस,कन्वीनियर फादर जीजो, ए.आर.टी.ओ.रुड़की एल्विन रॉक्सी ,विद्यालय प्रबंधक फादर टी .शाजू ,प्रधनाचार्या सिस्टर रिन्सी,सेंट मैरी बिजनौर से बच्चों की प्रतिनिधि माही अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एक नृत्य नाटिका के द्वारा भारत की विभिन्न संस्कृतियों को दिखाकर किया गया।इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों की अनेक रंगारंग प्रस्तुतियों द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता के दौरान छात्रों के रुकने की व्यवस्था भी विद्यालय में की गई।सिस्टर रिन्सी ने बताया,सेंट मैरी स्कूल में 14 से 16 अक्टूबर के बीच कल्चरल मीट में सुबह 7 से रात 10 बजे तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।विद्यालय प्रबंधक फादर शाजू एवम् श्री जयकरण यादव डी.आई.ओ.एस. बिजनौर ने अपने उत्साहवर्धक शब्दों से विद्यार्थियों को संबोधित किया और इवेंट करवाने के लिए सेंट मैरी कमेटी की प्रशांसा की।