Foreign Newsचटपटीन्यूज़राजनीति

International Relations: पड़ोसी द्वीप , मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के बदले सुर, दिया बड़ा बयान

भारत(bharat) में इन दिनों वेकेशन(vacations)यानी की छुटियो(Holidays)का समय चल रहा हैं। जून में स्कूल और कॉलेज में गर्मियों की छुट्टी होती है ऐसे में सभी लोग अपने परिवार और दोस्तों(Family and Friends) के साथ घूमने जाते हैं। घूमने की टॉप (Top) डेस्टिनेशन (Destinations) में मालदीव (maldives)सबसे उपर आता है। भारत के लोग maldives explore करने में ज्यादा रुचि दिखाते हैं। ऐसे में मालदीव (maldives) के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohammed Muizz) ने भारत में अपनी पहली आधिकारिक यात्रा करी।भारत में यात्रा के बाद उन्होंने अपनी यात्रा की खुशी को भी व्यक्त किया है।मालदीव पहुंचे राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत के लिए बड़ी बात भी कही है। उन्होंने कहा है कि, “ईश्वर की इच्छा से” दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे हैं , जिसके परिणाम स्वरूप मालदीव के लोगों के लिए समृद्धि बढ़ेगी। चीन का समर्थक माने जाने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। उनकी अपनी पहली भारत यात्रा संपन्न करने के बाद मीडिया से कहा, कि “यह यात्रा मालदीव और उनके क्षेत्र के लिए भी सौभाग्यशाली रही है।”

मुइज्जू ने किया अपनी खुशी को व्यक्त

लोकसभा चुनाव(Lok Sabha) में जीतने के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra मोदी) ने रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री(Prime Minister) पद की शपथ ग्रहण करी। इस समारोह में भारत के पड़ोस मुल्क और हिंद महासागर क्षेत्रों के देशों के शीर्ष नेताओं को आमंत्रित भी किया गया था । भारत के पड़ोसी मुल्कों में एक मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी का निमंत्रण पाकर मुझे बेहद खुशी हुई । वह कार्यक्रम में शामिल होकर भी मैं बहुत खुश हुआ हुँ । उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और विदेश मंत्री के साथ बैठकों के लिए आभारी हैं। उन्हें यकीन है कि भविष्य में मालदीव के लिए इन मजबूत संबंधों से लाभ होगा।

मुइज्जू ने की भारत की यात्रा

पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था कि राष्ट्रपति(President) मुइज्जू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत सरकार के प्रधानमंत्री (prime minister) और उनकी मंत्रिमंडल के शपथग्रहण समारोह में भाग लिया। उसके बाद, कहा गया कि राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत (India) की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू (Draupdi Murmu) द्वारा आयोजित भोज में भाग लिया, जो गणमान्य अतिथियों के सम्मान में हुआ था।

मजबूत होंगे भारत-मालदीव के संबंध
राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohammed Muizz) ने अपने बयान में कहा गया कि दोनों राष्ट्रपतियों(Presidents) ने मिलकर एक बैठक भी की। बैठक में उन्होंने मालदीव और भारत के बीच द्विपक्षीय के संबंधों और सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। उसमें बताया गया कि मुर्मू ने मालदीव की नई सरकार और लोगों को शुभकामनाएं दी। बयान में कहा गया, ‘‘उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुइज्जू के नेतृत्व में द्वीप राष्ट्र समृद्धि और विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा।’’ नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति (President )को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में भारत-मालदीव के संबंध और भी मजबूत होंगे।

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button