IPL 2025: PBKS ने CSK को 18 रनों से हराया! प्रियांश आर्य के शानदार शतक ने रचा इतिहास
IPL 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस सीज़न में चेन्नई की ये लगातार चौथी हार रही और टीम अंकतालिका में 9वें पायदान पर बनी हुई है। वहीं पंजाब ने जीत की पटरी पर फिर से लौटते हुए खुद को टॉप 4 में बनाए रखा है।
IPL 2025: पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महज 42 गेंदों में 103 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे।
पढ़ें : कौन है IPL के सबसे घातक गेंदबाज, टॉप 5 विकेट टेकर में 4 भारतीय
मंगलवार रात सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में एक और खिलाड़ी ने अपना परिचय दुनिया को दिया। नाम है प्रियांश आर्य, आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाला भारतीय, सबसे तेज शतक लगाने वाला चौथा खिलाड़ी। पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महज 42 गेंदों में 103 रनों की तूफानी पारी खेली।उनकी पारी में 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसके 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन ही बना सकी।
क्रिकेट का नया सितारा प्रियांश आर्य पढाई में भी अव्वल
मैच की पहली ही बॉल पर छक्का जड़ने वाले प्रियांश आर्य दिल्ली के रहने वाले हैं। प्रियांश के पिता पवन आर्य दिल्ली सरकार के एक स्कूल में शिक्षक हैं और उनकी मां राधा बाला भी शिक्षिका हैं। प्रियांश आर्य के पिता पवन ने बताया कि , “वह सात साल का था जब क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई। हमने पढ़ाई पर कभी समझौता नहीं किया। उसने बी.ए. में 67% अंक हासिल किए और अब दिल्ली विश्वविद्यालय से पीजी कर रहा है।”
पढ़ें : तिलक वर्मा को ‘रिटायर आउट’ करने पर बोले MI कोच महेला जयवर्धने,”आखिरी ओवर तक इंतज़ार किया…
एक ही ओवर में लगाए 6 छक्के
प्रियांश आर्य ने इस साल दिल्ली प्रीमियर लीग में जमकर रन बनाए। उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ साउथ दिल्ली सुपरस्टार के लिए एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 के दौरान प्रियांश आर्य ने दिल्ली के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे। उन्होंने सात पारियों में 31.71 की औसत और 166.91 की शानदार स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
पिछले सीजन रहे थे अनसोल्ड
प्रियांस आर्य आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट होने के बावजूद वह अनसोल्ड रह गए थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने उत्तरप्रदेश के खिलाफ वानखेडे स्टेडियम में 43 गेंदों में 102 रन बनाए थे, जिसमें 10 छक्के शामिल थे। इसके बाद ही उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने ₹3.80 करोड़ में खरीदा।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV