IPL 2025 Points Table: हार के बाद छिना RCB का नंबर-1 का ताज, गुजरात नहीं इस टीम को मिली जीती
बुधवार को खेले गए मुकाबले में GT ने RCB को 8 विकेट से हराया. 170 रनों का पीछा करते हुए जोस बटलर ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली. टीम ने 17.5 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया था. इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज RCB पर कहर बनकर टूटे थे, उन्होंने 4 ओवरों के स्पेल में मात्र 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. इस मैच के बाद RCB ने IPL की अंक तालिका में नंबर 1 का ताज गंवा दिया है.
IPL 2025 Points Table: IPL 2025 का रोमांच अब धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है। बुधवार यानि 2 अप्रैल को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का समीकरण बिल्कुल बदल गया है। लगातार दो जीत के बाद रजत पाटीदार की टीम अंक तालिका के शिखर पर थी, लेकिन एक हार से वो खिसककर नंबर-3 पर पहुंच गई है।
पढ़ें : नेहल वढेरा ने PBKS में अपने शानदार प्रदार्शन पर कही बड़ी बात, “पता नहीं था कि मैं….”
RCB को उनके घर पर जाकर हराने के बाद गुजरात टाइटंस ने पॉइंट्स टेबल पर छलांग लगाई है। शुभमन गिल की टीम अब पॉइंट्स टेबल पर चौथे नंबर पर पहुंच गई है। GT ने अब तक 3 मैच खेले हैं, 2 में उन्हें जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
आईपीएल 2025 का पॉइंट्स टेबल
गुजरात टाइटंस के खिलाफ RCB की हार से सबसे ज्यादा फायदा पंजाब किंग्स का हुआ है। श्रेयस अय्यर की टीम पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंच गई है। PBKS ने अभी तक टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें जीत मिली है। नेट रनरेट के मामले में भी वो बाकी टीमों से आगे हैं और यही वजह है कि वो नंबर-1 पर हैं।
Read More Read : IPL 2025: दिग्वेश राठी को भारी पड़ा नोटबुक सेलिब्रेशन, BCCI ने बीच मैदान में काटा ‘चालान’
डिफेंडिंग चैंपियन सबसे नीचे
IPL 2024 की विजेता टीम Kolkata Knight Riders इस सीजन संघर्ष कर रही है। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। KKR के अलावा राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने भी 3-3 मैच खेले हैं, जिनमें से 2 में उन्हें हार मिली है। देखें पॉइंट्स टेबल का हाल
पढ़ें : मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, दर्ज की सीजन की पहली जीत
गुजरात टाइटंस ने RCB को हराया
IPL 2025 के 14वें मैच की बात करें तो लगातार 2 जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की गाड़ी पटरी से उतरी और गुजरात टाइटंस ने उन्हें 8 विकेट से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने स्कोरबोर्ड पर 169 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की तरफ से स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने 39 गेंदों पर 73 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। सिराज को शानदार गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV