Sliderखेलखेल खेल मेंट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Irfan Pathan Viral Video: भारत की जीत पर रोए इरफान पठान

Irfan Pathan cried on India's victory

Irfan Pathan Viral Video: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन बनी। इस तरह टीम इंडिया ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। भारतीय खिलाड़ियों के अलावा फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने भी जीत का खूब जश्न मनाया। वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इरफान पठान भारत की जीत पर फूट-फूट कर रो रहे हैं। इसके अलावा, वह जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव के कैच को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं।

भले ही ये मेरी आखिरी सांस हो, मैं…

इरफान पठान वीडियो में कह रहे हैं कि हमारे खिलाड़ियों ने इतिहास में एक नया पन्ना जोड़ दिया है, मैं उनका शुक्रगुजार हूं… ये जीत सालों तक याद रखी जाएगी, हमें आज भी टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 1983 याद है, मैं बुमराह का शुक्रगुजार हूं, मैं रोहित शर्मा का शुक्रगुजार हूं, मैं हार्दिक पांड्या का शुक्रगुजार हूं, सूर्यकुमार यादव का शुक्रगुजार हूं… मैं पूरी जिंदगी में उनका कैच कभी नहीं भूलूंगा। इरफान पठान आगे कहते हैं कि भले ही मैं अपनी आखिरी सांस ले रहा हूं, मैं सूर्यकुमार यादव का कैच याद रखूंगा… क्योंकि डेविड मिलर इतने खतरनाक बल्लेबाज हैं कि अगर उन्होंने पहली गेंद पर छक्का मार दिया होता तो मैच खत्म हो जाता।

इरफान पठान आगे कहते हैं कि मेरे ये आंसू गम के आंसू नहीं हैं, ये मेरी जिंदगी में आई खुशी के आंसू हैं। दरअसल, भारत की जीत के बाद इरफान पठान के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर शो कर रहे थे। इस दौरान इरफान पठान के अलावा होस्ट और नवजोत सिंह सिद्धू हाथों में तिरंगा लहरा रहे थे। बहरहाल, इरफान पठान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Written By। Chanchal Gole। National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button