ट्रेंडिंगन्यूज़पढ़ाई-लिखाई

JAC Jharkhand 10th,12th Result: झारखंड बोर्ड ने जारी किया रिलज्ट, जानिए लड़के-लड़कियों में से किसने मारी बाजी?

नई दिल्ली: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने राज्य में आयोजित दसवीं कक्षा और बारहवीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. सभी स्टूडेंट्स ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है. जिन छात्र- छात्राओं ने इस साल दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपने परिणाम को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in और jharresults.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Share Market Update: सप्ताह के दूसरे दिन भी बाजार में तेजी, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी कितने अंक चढ़ा?

बता दें कि स्टूडेंट्स अपना परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर रोल नं. और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन कर सकते है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से राज्य में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 मार्च, 2022 से शुरू किया गया था. दसवी की परीक्षा 20 अप्रैल और बारहवीं की परीक्षा 25 अप्रैल,2022 को आयोजित की गई थी. परीक्षा में लगभग 7 लाख छात्रों ने भाग लिया था. परिणाम के अनुसार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 95.60 फीसदी छात्र सफल हुए है. वहीं, 12वीं कक्षा की साइंस स्ट्रीम में कुल 92.19 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है.

लड़के और लड़कियों के बीच जबरदस्त भिड़त देखने को मिली. लड़कों का रिजल्ट 95.71 फीसदी रहा तो वहीं, लड़कियों का रिजल्ट 95.50 फीसदी रहा है. बहुत कम अंतर से लड़कों ने बाजी मारी है. कक्षा दसवीं में कुल 3,73,889 छात्र सफल हुए हैं. इनमें से थम श्रेणी से 2,25,854, द्वितीय श्रेणी से 1,24,514 और तृतीय श्रेणी से 23,524 स्टूडेंट्स छात्र सफल हुए हैं. वहीं, इंटर साइंस में 59,902 छात्र पास हुए हैं. वहीं 5,117 छात्रों को 2nd डिविजन मिला है. झारखंड बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रो को प्रत्येक विषय में 33%  अंक प्राप्त करना जरूरी है नहीं तो इससे कम अंक वालों छात्रों को विफल माना जाएगा.

टापर्स लिस्ट

1 अभिजीत शर्मा-490- एसआरके हाई स्कूल बिस्टुपुर

1 तनु कुमारी-490- प्लस टू हाई स्कूल बारीजोर

1 तानिया शाह-490-कार्मेल हाईस्कूल, चक्रधरपुर

1 रिया कुमारी-490-गर्ल्स हाईस्कूल, हरिहरगंज

1 निशा वर्मा-490-इंदिरा गांधी बालिका, हाई स्कूल, हजारीबाग

1 निशु कुमारी-490-कार्मेल हाई स्कूल चंक्रधरपुर

सेकंड टॉपर

2 राहुल रंजन तिवारी-489-सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार

2 श्वेता कुमारी गुप्ता-489-स्ट्रोनट हाई स्कूल, हरिहरगंज

थर्ड टॉपर

3 शिवम कुमार-488-स्ट्रोनट हाई स्कूल, हरिहरगंज

3 रीना कुमारी-488-प्रॉप संत जेवियर्स हाई स्कूल, टुंडी

3 खुशी कुमारी-488-उर्सलाइन कॉन्वेंट, गर्ल्स हाई स्कूल, रांची

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button