Jacqueline Fernandez: सुकेश चंद्रशेखर को फिर याद आई जैकलीन, ‘दम दम’ गाना देखकर जेल से भेजी इमोशनल चिट्ठी
तिहाड़ जेल में बंद मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए अपने प्यार का इजहार करता दिखा है। इस बार वजह बना है जैकलीन का हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘दम दम’, जिसे देखकर सुकेश ने एक इमोशनल चिट्ठी लिखी और अपनी दिल की बात ‘बेबी गर्ल’ जैकलीन तक पहुंचाई।
Jacqueline Fernandez: तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर जैकलीन फर्नांडिस के लिए अपने प्यार का इजहार किया है। इस बार वजह बना है जैकलीन का नया गाना ‘दम दम’। गाना देखने के बाद सुकेश ने एक इमोशनल चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने न सिर्फ अपने जज्बात बयां किए, बल्कि हर सीन और गाने की लाइन को अपने रिश्ते से जोड़ते हुए इमोशनल प्रतिक्रिया दी। हालांकि जैकलीन अब तक इस बात से इनकार करती रही हैं कि उनका सुकेश से कोई संबंध है, लेकिन सुकेश हर बार नई चिट्ठी लिखकर इस रिश्ते को फिर से हवा देने में लगे रहते हैं।
जैकलीन के ‘दम दम’ पर फिदा हुआ सुकेश का दिल
जैकलीन का नया गाना ‘दम दम’ जब सुकेश ने जेल में देखा तो खुद को रोक नहीं पाया। उसने एक भावुक चिट्ठी लिखते हुए कहा, “दुनिया की सबसे खराब जगह पर होने के बावजूद मेरी ताकत सिर्फ तुम हो। ‘दम दम’ गाने की ये लाइन ‘तेरे बिना निकले दम दम, सांसें हैं सीने में कम कम’ एकदम हमारी कहानी जैसी लगती है।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
सुकेश ने बताया जैकलीन को अपनी ‘ताकत’
सुकेश ने लिखा कि जैकलीन ने हर बार उसे हैरान किया है और उसे ताकत दी है जीने की। “तुम मुझे कभी निराश नहीं करतीं। हर बार दिल चुरा लेती हो। जाने-अनजाने मैंने तुम्हारा नया गाना देखा और उसमें हर सीन मुझे तुम्हारी याद दिला गया।”
लकी ड्रॉ और गाने को बनाने जा रहे हैं ब्लॉकबस्टर
सुकेश ने अपने फैंस के लिए एक नया ऐलान भी किया है। उसने लिखा, “अब मैं अपने फैंस के लिए लकी ड्रॉ करने जा रहा हूं। ‘दम दम’ गाने को मैं साल 2025 का सबसे ज्यादा देखा गया गाना बनाऊंगा।”
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
जैकलीन की बढ़ीं कानूनी मुश्किलें
जहां सुकेश प्यार में डूबे खत भेज रहा है, वहीं जैकलीन की कानूनी दिक्कतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने 3 जुलाई को उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने ED द्वारा दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी। अब मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
सुकेश के गिफ्ट्स की लंबी लिस्ट
ईडी की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन और सुकेश की बातचीत 2021 में शुरू हुई थी। सुकेश ने एक्ट्रेस को करोड़ों के गिफ्ट्स भेजे थे.
3 पर्शियन बिल्लियां
52 लाख का अरबी घोड़ा
महंगे ब्रांडेड बैग्स और ज्वेलरी
फरवरी में भी सुकेश ने किया था प्यार का इजहार
इससे पहले फरवरी में भी सुकेश ने ‘लापता लेडीज’ फिल्म का गाना ‘सजनी’ जैकलीन को डेडिकेट किया था और उन्हें ‘बेबी गर्ल’ कहकर पुकारा था।
क्या फिर होगा सुकेश का प्यार चर्चा में?
जहां एक ओर जैकलीन इस पूरे प्रकरण से दूरी बनाने की कोशिश कर रही हैं, वहीं सुकेश की चिट्ठियां और इमोशनल पब्लिक एक्सप्रेशन इस केस को लगातार सुर्खियों में बनाए हुए हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV