न्यूज़बड़ी खबर

Jagadguru Rambhadracharya: ज्ञानवापी मामले पर रामभद्राचार्य का बड़ा बयान, कहा- हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाएंगे… बाल संत को बताया मूर्ख

Jagadguru Rambhadracharya: Rambhadracharya's big statement on Gyanvapi case, said- will go to High Court and Supreme Court... called the child saint a fool

Jagadguru Rambhadracharya: जगतगुरु रामभद्र चार्य ने हनुमान महोत्सव के दूसरे दिन विजयथुआ महावीरन धाम के पौराणिक स्थल पर एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने ज्ञानवापी मामले के जवाब में कहा, “हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।” उन्होंने अभिनव अरोड़ा के सवाल के जवाब में युवा संत को मूर्ख तक कह दिया।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने ज्ञानवापी मामले पर लोवर कोर्ट से खारिज हुई रिट को लेकर बड़ा बयान दिया है। रामभद्राचार्य ने कहा कि हम हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बाल संत अभिनव अरोड़ा को जगतगुरु रामभद्राचार्य ने मूर्ख बताया। उन्होंने ये बात पौराणिक विजेथुआ धाम पर हनुमान महोत्सव के दूसरे दिन हनुमान कथा के दौरान कहीं।

हनुमान महोत्सव में हनुमान कथा का आनंद हजारों श्रोताओं ने उठाया। आलेख से पहले जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने सत्य पथ फाउंडेशन के संरक्षक विवेक तिवारी के घर पर मीडिया को संबोधित किया। ज्ञानवापी पर लोवर कोर्ट से खारिज हुई रिट को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया। रामभद्राचार्य ने कहा कि हम हाईकोर्ट, सुप्रीमकोर्ट जाएंगे।

मंदिरों का भी हो अधिग्रहण-जगतगुरु

रामभद्राचार्य ने मंदिर पर सरकार के अधिग्रहण पर एक बार फिर बयान देते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा पहली बात तो सबसे प्रमाणित हिंदू धर्माचार्य मैं ही हूं, और मेरी प्रतिक्रिया यह है कि यदि चर्चेज का अधिग्रहण नहीं हो रहा है, मस्जिदों का अधिग्रहण नहीं हो रहा है तो हिंदू मंदिरों का भी अधिग्रहण नहीं होना चाहिए।

हम इसके लिए सरकार से अनुरोध करेंगे और इसको हटवाएंगे। वहीं वृंदावन के मुद्दे पर हुए कहा कि यह तो उसी समय पता चल जाएगा, जब कोर्ट मुझे बुलाएगी और मैं अपना पक्ष रखूंगा। मुझे दृढ़ विश्वास है कि मेरी कुशलता उच्च न्यायालय की कार्यप्रणाली को बदल देगी।

अभिनव अरोड़ा को जगतगुरु ने बताया मूर्ख

उन्होंने कहा मेरा एक वीडियो वायरल हुआ है, आपने देखा होगा। अभिनव अरोड़ा के सवाल पर जगदगुरु ने कहा कि वो कहता है कि श्रीकृष्ण उसके साथ पढ़े थे, उसको तो बात करना भी नहीं आता है। वो इतना मूर्ख लड़का है, भगवान क्या उसके घर पढ़ेंगे। मैंने अभी वृंदावन में उसको डांटा था।

हालांकि, सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने शनिवार को जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने जगद्गुरु को भगवान श्री राम चन्द्र की मूर्ति दी। कादीपुर विधायक राजेश गौतम, लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा और राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स आदि ने आशीर्वाद लिया। कादीपुर विधायक राजेश गौतम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हनुमान कथा के लिए रविवार को उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और बृजेश पाठक भी यहां पहुंचेंगे।।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button