MP Deputy CM Controversy: सेना पर दिए अपने बयान से पलटे जगदीश देवड़ा, कहा- इसे गलत तरीके से किया गया पेश, यह साजिश हो सकती है
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी टिप्पणी पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है और उनकी भावना हमेशा से सेना के प्रति सम्मान की रही है। देवड़ा ने इस घटना को साजिश का हिस्सा बताया और सेना के प्रति अपने सम्मान पर जोर दिया।
MP Deputy CM Controversy: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर पर दिए अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उनकी भावना हमेशा देश की सेना के प्रति पूर्ण सम्मान की रही है और इस विषय पर किसी भी तरह की गलत व्याख्या निंदनीय है।
देवड़ा ने कहा कि वे हाल ही में जबलपुर के दो दिवसीय दौरे पर थे, जहां उन्होंने सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। उस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना की वीरता की प्रशंसा करते हुए बयान दिया था।
उन्होंने कहा, “मैंने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने जो काम किया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। देश की जनता सेना के आगे नतमस्तक है और उसका सम्मान करती है।”
मेरे बयान को गलत तरीके से किया गया पेश
उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने कहा, मेरी बातों को गलत तरीके से पेश करना गलत चलन है। मेरी भावनाओं को जानबूझकर गलत दिशा में ले जाया गया है। अगर ऐसा किया जा रहा है तो यह किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
देवड़ा ने कहा कि वह खुद सेना का सम्मान करते हैं और कोई भी ऐसा व्यक्ति सेना के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, मेरी भावनाएं आहत हुई हैं। मैं सेना का दिल से सम्मान करता हूं। अगर मेरी बातों को सही संदर्भ में देखा जाए, पूरा वीडियो देखा जाए तो मेरी मंशा साफ हो जाएगी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
विजय शाह को लेकर देवड़ा ने कही ये बात
इस दौरान जब उनसे विजय शाह से जुड़े किसी राजनीतिक फैसले के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने संक्षेप में कहा कि इस संबंध में फैसला हो चुका है, अब संगठन जो भी फैसला करेगा वही होगा।
आपको बता दें कि विजय शाह पहले से ही कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में हैं और शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने एक बयान दिया था। इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया था।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV