Jaipur Tanker Blast: गाड़िया, फैक्ट्री , पेट्रोल पंप और इंसान….सब जलकर खाक, चारों तरफ मची चीख पुकार
राजधानी जयपुर में आज सुबह अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास एलपीजी गैस से भरा एक टैंकर फट गया। हादसे के बाद गैस से भरे टैंकर में भीषण आग लग गई। इससे दर्जनों गाड़ियों में आग लग गई। वहीं, 150 से ज्यादा लोग झुलस गए। जिनमें से 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
Jaipur Tanker Blast: राजधानी जयपुर में आज सुबह अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास पुष्पराज पेट्रोल पंप के समीप एलपीजी गैस से भरा एक टैंकर फट गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।
राजधानी जयपुर में आज सुबह अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास एलपीजी गैस से भरा एक टैंकर फट गया। हादसे के बाद गैस से भरे टैंकर में भीषण आग लग गई। इससे दर्जनों गाड़ियों में आग लग गई। वहीं, 150 से ज्यादा लोग झुलस गए। जिनमें से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में 10 मरीजों का इलाज चल रहा है। हादसा इतना भयानक था कि टैंकर में भरा केमिकल करीब 200 से 300 मीटर तक फैल गया। जहां-जहां केमिकल (chemical) गिरा वहा आग लग गई। लोगों को कई वाहनों से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।
पढ़े: बिजली बिल माफ! सीएम योगी की इस योजना का उठाए लाभ, बस करना होगा एक छोटा सा काम
जानकारी के मुताबिक हादसा जयपुर के भांकरोटा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने सुबह लगभग पांच बजे हुई। विस्फोट के कारण दर्जनों कारें आग की चपेट में आ गईं। टक्कर में एक गैस पंप का एक हिस्सा भी शामिल था। इसके अलावा, राजमार्ग के पास बने गोदामों और वेयरहाउसों में भी आग लग गई। सूचना पर दर्जनों अग्निशमन गाड़ियां व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। एक तरफ आग बुझाने का प्रयास किया गया तो दूसरी तरफ घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद हाइवे पर जाम के हालात बन गए। ऐसे में हाईवे पर बगरू से ही यातायात डायवर्ट किया गया है।
हादसे को देखकर रुह कांप उठी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीषण हादसे को देखकर रुह कांप उठी। एलपीजी गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट के बाद दर्जनों गाड़ियों में भी आग लग गए। ऐसे लगा जैसे रात के अंधेरे में सूरज निकल आया हो और फिर अचानक चीख पुकार मच गई। ऐसे में लोग जलते हुए अपनी गाड़ियों से निकलकर भागते नजर आए। आग इतनी भयानक थी कि किसी में भी उसे बुझाने की हिम्मत नहीं थी। हर कोई अपनी जान बचाने की कोशिश में लगा हुआ था।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सीएम भजनलाल पहुंचे एसएमएस, पीड़ितों की पूछी कुशलक्षेम
हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी सवाई मानसिंह अस्पाल पहुंचे हैं। उन्होंने डॉक्टर्स से घायलों की जानकारी ली है। साथ ही टैंकर हादसे में पीड़ित लोगों की कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री भजनलाल ने बेहतर उपचार के निर्देश दिए। CM ने हादसे में हुए अन्य नुक़सान और रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) की भी जानकारी ली।
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर भी पहुंचे एसएमएस
अजमेर रोड पर हुए हादसे के बादे चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे। यहां मंत्री खींवसर ने घायलों के बारे में जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य दीपक माहेश्वरी सहित सभी बड़े अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। मंत्री ने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को भी अस्पताल में बुलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं आनी चाहिए।
ब्लास्ट के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां किया हाल
महिंद्रा एसईजेड में एक निजी कंपनी में काम करने वाले प्रकाश और विवेक ने बताया कि वे अपने दोस्त अशोक पारीक को अपने साथ घर ले जा रहे थे। तभी आगे चल टैंकर से एलपीजी लीकेज की बदबू आने लगी। ऐसे में वो खूब चिल्लाए और हॉर्न भी बजाया। लेकिन, टैंकर चालक ने कुछ भी नहीं सुना। तभी अचानक टैंकर में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे के बाद हमारी गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई। जैसे तैसे कार से बाहर निकलकर जान बचाई। लेकिन, कार आग की चपेट में आ गई। दर्जनों गाड़ियों में आग लग गई।
लोगों को बचाने कारण अशोक बुरी तरह झुलसा
प्रकाश और विवेक के अनुसार, प्रदीप उनकी सभी कार यात्राओं में उनके साथ रहता था। हालाँकि, उसे घर से ही काम करने के लिए नियुक्त किया गया था। ऐसे में उसकी जगह प्रकाश उनके साथ कार में सवार था। हम दोनों तो कार से निकलकर दूर जा खड़े हुए। लेकिन, अशोक पारीक ने मानवता का परिचय दिया और लोगों को पीछे हटाने में जुट गया। ऐसे में वह बुरी तरह झुलस गया। जिसकी हालत गंभीर है और सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV