रक्षाबंधन के दिन एक बहन ने अपने भाई को खोया, आखिर शहादत का बदला कब लेगा हिंदुस्तान?
Jammu Kashmir Encounter: रक्षाबंधन का दिन…और फिर एक बहन ने अपना भाई खो दिया, फिर एक मां ने अपना लाल गंवा दिया। फिर एक पिता ने एक सहारा खो दिया… फिर एक सैनिक आतंकियों की गोली का शिकार हो गया। लेकिन फिर भी आज हर कोई मौन है। हर कोई चुप्प है…हर कोई सियासत करने में लगा हुआ है। केंद्र सरकार की ओर से भले ही तमाम दावे किए जाते हों…कि घाटी में शांति है, लेकिन साहब तस्वीरें किसी से छिपी नहीं है।
पिछले एक महीने के अंदर तमाम आतंकी वारदातों का हो जाना सवाल पूछता है, सवाल खड़े करता है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछता है कि साहब 56 इंच की छाती का क्या हुआ। रक्षाबंधन के दिन एक सैनिक शहीद हो गया।अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को गश्ती के दौरान आतंकियों की ओर से भारतीय सैनिकों पर फायरिंग की गई। जिसमें CRPF के एक निरीक्षक शहीद हो गए। जिससे की देश में गम का माहौल है।
अधिकारियों की जवाबी कार्रवाई में आतंकी मौके से फरार हो गए हैं। आतंकियों की तलाश लगातार की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि आतंकियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। दरअसल ये पहली दफा नहीं हुआ है, इससे पहले भी कई दफा आतंकियों की ओर से हमले किए गए हैं। जिसमें कई जवान शहीद भी हो गए हैं। देखना ये है कि आतंक का संपूर्ण खात्मा कब होगा।