बड़ी खबर

Jammu Kashmir News: घाटी में आतंकियों को नकेल कसने की तैयारी, बनाए नए अड्डे!

Jammu Kashmir News: इसमें कोई दो राय नहीं कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद सुरक्षा बलों और सरकार ने आतंकियों और आतंक के आकाओं की नाक में नकेल डाल दिया है…। लाख कोशिशों के बाद भी आतंकी अपना फन उठाने में नाकाम हैं।लेकिन पांच दिन पहले जम्मू में श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमने ने सरकार और सुरक्षाबलों की नींद उड़ा दी है…और ये सोचने पर फिर से मजबूर कर दिया है कि इन आतंकियों पर कसी गई नकेल को और टाइट कैसे किया जाए…।


जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवाद पांव पसार रहा है…। बीते कुछ दिनों में शांत माने जाने वाले जम्मू में एक के बाद एक कई आतंकी हमले हुए…। पूरे इलाके में सुरक्षाबल अब भी हाई अलर्ट पर हैं…। आतंकियों ने रियासी, कठुआ और डोडा में कई हमले किए हैं…। इन हमलों में 8 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं…।
अब सवाल यही उठ रहे हैं कि आतंकियों ने इस हमले को अंजाम कैसे दिया ?मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने अपना अड्डा बदल दिया है…। आतंकी दक्षिणी पीर पंजाल को अपना नया ठिकाना बनाया है…। आतंकी पहले पीर पंजाल के उत्तर से हमले करते थे…लेकिन दो सालों में उन्होने अपना ठिकाना शिफ्ट कर दक्षिण कर लिया है…। अब समझने वाली बात ये है कि आतंकियों ने पीर पंजाल के दक्षिणी इलाके को अपना ठिकाना क्यों बनाया…? जानकारी के मुताबिक अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद जिस तरह से यहां सुरक्षाबलों की तैनाती थी…शांत होते माहौल के बीच पिछले कुछ सालों में सुरक्षा बलों की संख्या कम हुई…और उसका फायदा सीमापार आतंकियों ने उठाया…। इस इलाके में आतंकवादियों की आवाजाही बढ़ी है और यही वजह है कि घटनाएं बढ़ रही हैं…। अब आपको बतातें हैं कि दक्षिण पीर पंजाल का कौन-कौन सा इलाका है जो आतंकियों के निशाने पर है ?


आतंकियों के बने नए ठिकाने से जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक टेंशन बढ़ी हुई है…। इसी महीने 29 जून से अमरनाथ की यात्रा शुरू होने वाली है जो 19 अगस्त तक चलेगी…। कल इसको लेकर गृहमंत्रालय की बैठक भी हुई…और आतंकियों से सख्ती से निपटने का प्लान तय हुआ है..।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button