ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Jammu Kashmir News: 3 पाक आंतकियों के लिए खोद गए कब्र, फिर शहीद जवान मुदस्सिर पूरे देश को रुला गए

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के बारामूला में बुधवार को सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आंतकवादी को ढेर कर दिया. इस मुठभेड़ में पुलिसकर्मी मुदस्सिर भी शहीद हो गया. एनकाउंटर में शहीद हुए पुलिस जवान मुदस्सिर अहमद शेख को गुरुवार के दिन अंतिम विदाई दी गई है. शहीद बेटे को अंतिम विदाई देते हुए उनके पिता ने कहा गर्व है मुझे अपने बेटे पर उसने देश के के लिए इतना बड़ा काम किया और देश का नाम रौशन किया. आतंकियों से लोहा लेते हुए शहादत देने वाले मुदस्सिर के पिता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है.

गम के माहौल के बीच माता-पिता तिरंगे से लिपटे ताबूत में रखे शहीद के पार्थिव शरीर से लिपटकर रो रहे थे. और वो मंजर रौंगटे खड़े कर देने वाला था. इस दौरान रोते हुए पिता ने अपने आंसू पोंछकर घर में रोने वाले लोगों को हिम्मत दी. मुदस्सिर के पिता ने कहा, ”मुझे फख्र है कि बेटे की कुर्बानी की वजह से 1000 नागरिकों की जान बच गई. मुझे जहां उसके जाने का दुख है वहीं मुझे खुशी भी है कि उसने देश के लिए जान दे दी. वापस नहीं आएगा लेकिन मुझे गर्व है. पूरी बिरादरी फ़ख़्र कर रही है. उसने लड़ते-लड़ते जान दे दी. शहादत देने वाले पुलिसकर्मी के पिता के फक्र को देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें भर आई और लोगों में जोश भी भर गया. शहीद मुदस्सिर के पिता ने ये भी कहा कि अगर आतंकी बच जाते तो बड़ी तबाही मचा सकते थे. इसलिए उसके हौसले पर मुझे गर्व है कि उसने आतंकियों से लोहा लिया और आखिरी दम तक उनसे डटकर सामना किया और वीरगति हासिल की.

यहां पढे़ं- आतंकवादियों का फिर खूनी खेल, टीवी अभिनेत्री अमरीन भट्ट की हत्या

इस घटना को लेकर कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने ट्वीट किया कि अपने एक साथी के शहीद होने से पुलिस विभाग दुखी है, लेकिन तीन आतंकवादियों को मार गिराना बड़ी सफलता है. IG ने लिखा, ”तीनों आतंकवादी श्रीनगर आकर बड़ा हमला कर सकते थे.”

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का लगातार ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों ने जनवरी से अब तक लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 26 विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया है. आज कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ के प्रयास को नाकाम करते हुए लश्कर के तीन आतंकवादियों को मार गिराया.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button