ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

काशी-मथुरा मस्जिद विवादः जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के सम्मलेन में स्पष्ट होगा मुस्लिम धर्मगुरुओं का नज़रिया

देवबंद(सहारनपुर): जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के दो दिवसीय सम्मलेन में मुस्लिम धर्मगुरुओं का काशी-मथुरा मस्जिद मसलों और देश भर में तमाम प्राचीन मस्जिदों और संरक्षित स्मारकों पर किये जा रहे नये दावों और विवादों के बीच मुस्लिमों का क्या रुख रहेगा, यह आज स्पष्ट हो सकता है। मुस्लिम धर्मगुरु उत्तर प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू किये जाने की संभावित स्थिति के मद्देनजर भी मुस्लिमों की भूमिका और इसके लागू होने पर सामने आने वाली संभावित परेशानियों पर मंथन करेंगे।

जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष महमूद मदनी की अध्यक्षता में मंदिर-मस्जिद विवादों और देश के वर्तमान हालात पर मंथन करने के लिए शनिवार और रविवार को इदलास मैदान में हो इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसमें जमीयत उलेमा-ए-हिन्द से जुड़े देश भर से पांच हजार से अधिक मुस्लिम धर्मगुरुओं के भाग लेने का दावा किया जा रहा है। इन दिनों जिस तरह से वाराणसी ज्ञानवापी मामले के बाद से लगभग हर रोज अदालतों में नई-नई अर्जियां डालकर मुस्लिमों की मस्जिदों पर सवाल उठाये जा रहे हैं, उससे मुस्लिम धर्मगुरुओं की नींद उड़ी हुई है।

यहां पढ़ें- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लक्ष्मीबाई दगडूशेठ हलवाई दत्ता मंदिर ट्रस्ट के 125वें वर्ष समारोह में लिया भाग

देश की कई महत्वपूर्ण मस्जिदों को मंदिरों के अवशेषों से बने होने की बातों का पता चलने पर मुस्लिमों में बहुत बेचैनी है। इस संबंध में अब तक जो भी सर्वे हुए हैं, उनमें किये जा रहे दावों के पक्के सबूत मिलने से धार्मिक तनाव बढने की आशंका है। इसलिए देश में सदभाव और भाईचारा कायम रहे, इसी को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं को मंथन चल रहा है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button