नई दिल्ली: बॉलीवुड के कपल की बात हो और जया बच्चन और अमिताभ बच्चन (Jaya Bachchan-Amitabh Bachchan) का ज़िक्र ना हो ऐसा हो नही सकता है। इनकी जोड़ी लोगो द्वारा बहुत ज़्यादा पसंद किया जाता है। ये बॉलीवुड के वो सदाबहार कपल हैं जिनसे लोग प्रेरणा लेते हैं। इस कपल की शादी 3 जून 1973 में हुई थी। जया बच्चन और अमिताभ बच्चन एक दूसरे को सपोर्ट और क्रिटिसाइज़ दोनो करते हैं। लेकिन अभी जल्दी ही जया बच्चन ने अपने पति अमिताभ को लेकर ऐसा कमेंट किया कि फैंस अपनी हंसी रोक नही पा रहे हैं।
जया बच्चन ने पति पर कही बड़ी बात
अमिताभ बच्चन (Jaya Bachchan-Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा एक पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ होस्ट करती हैं। इसी के हालिया एपिसोड में उन्होनें अपनी नानी और बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा जया बच्चन से बातचीत की। इसमें उन्होने बताया कि उनकी सात सहेलियां हैं जो दशकों से उनके साथ हैं। उनकी सहेलियों के इस ग्रुप को वो सात सहेली नाम से ही बुलाती हैं। नव्या और श्वेता भी जया बच्चन के फ्रेंड सर्कल को इसी नाम से जानती हैं।
उन्होने बताया कि जब भी उनकी सहेलियां घर आती हैं तो ये बात अमिताभ बच्चन को पसंद नही आती है। वह नव्या से कहती हैं, ‘तुम्हारे नाना एकदम चिढ़ जाते हैं, गुस्सा हो जाते हैं। वो यह कहकर उठ जाते हैं कि मुझे ऊपर जाना है। एक्सक्यूज मी लेडीज। अगर आपको एतराज ना हो तो। मेरी सहेलियां दरअसल तब खुश हो जाती हैं, जब वो वहां नहीं होते।’
अमिताभ बच्चन को कहा बूढ़ा
जया बच्चन की बात सुनकर नव्या बोलती हैं कि हो सकता है नाना की उपस्थिति से उनकी सहेलियां थोड़ा कॉन्शस हो जाती होगीं। इसपर जया ने कहा- ‘कॉन्शस नहीं होतीं, वो उन्हें दशकों से जानती हैं। वह अब बदल गए हैं, वह अब बूढ़े भी हो गए हैं। आप शारीरिक व मानसिक रूप से ‘बुड्ढे’ हो सकते हैं, लेकिन बूढ़े होकर भी बूढ़े नहीं हो सकते। मैं अभी बूढ़ी नहीं हुई हूं, मैं 18 साल के युवा के साथ भी बात कर सकती हूं।’