ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरमनोरंजन

Jaya Kishori: क्या कथावाचक से Model बनी जया किशोरी ? वायरल तस्वीर ने मचाया तहलका….

कथावाचक जया किशोरी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये फोटो उनके मॉडलिंग (Modeling) के दौर की है।

Jaya Kishori: कथावाचक जया किशोरी की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें मॉडलिंग करते हुए दिखाया गया है। कई यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। लेकिन क्या यह फोटो असली है या फिर यह भी एक AI जनरेट है? आइए, जानते है क्या है सच….

कथावाचक जया किशोरी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये फोटो उनके मॉडलिंग (Modeling) के दौर की है।

क्या किया गया दावा?


KRK उर्फ कमाल खान ने कथावाचक जया किशोरी (jaya kishori) की इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये उस वक़्त की फोटो है जब मैडम फिल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती थी! फिर मैडम को समझ आया कि बाबा बनना सबसे आसान काम है!’

KRK अलावा @DosntAny1Care नाम के एक X यूजर ने जया किशोरी की फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा- यह हैं कथावाचक Jaya kishori, राजपूत समाज ऐसे पाखंडियों से दूर रहें।

क्या है इस तस्वीर का सच?


जब सजग की टीम ने इस वायरल तस्वीर का Fact Check किया तो असली सच सामने आया। सबसे पहले सजग की टीम ने जया किशोरी के प्रोफाइल पर गई और उनकी इस तस्वीर को खोजने की कोशिश की। हालांकि जया किशोरी के प्रोफाइल पर उनकी कोई भी ऐसी तस्वीर नहीं थी। फिर सजग की टीम ने इस तस्वीर को जूम करके देखा तो ध्यान से देखने पर इस तस्वीर में दिख रही जया किशोरी के एक हाथ में 6 उंगलियां हैं जबकि असली में उनके दोनों हाथों में 5-5 उंगलिया हैं। इसके साथ ही उनके गले में डली माला भी हवा में लटकी हुई है।

सजग की टीम ने अपनी पड़ताल को AI की ओर बढ़ाया। जिसके बाद इस फोटो को Sightengine.com पर अपलोड किया जिसके रिजल्ट के मुताबिक ये फोटो 99% AI से बनाई गई है।

एक्स पर ट्रेंड कर रही हैं जया किशोरी


कथावाचक जया किशोरी की ये रेड ड्रेस में वायरल तस्वीर आज सोशल मीडिया के एक्स पर भी काफी ट्रेंड कर रही है। कुछ यूजर्स इस तस्वीर को सच मानकर शेयर कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स इस तस्वीरो के पीछे क्या हैं सच्चाई यें जानने की कोशिश कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई कथावाचक जया किशोरी की तस्वीर सजग की पड़ताल में AI से जनरेट की हुई मिली। इस वायरल तस्वीर में जया किशोरी की 6 उंगलियां दिख रही है। जबकि असली में उनके हाथ में 5 ही उंगलियां हैं।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button