Joyland: ‘जॉयलैंड’ पाकिस्तान में बैन, भारत में होगी रिलीज
कुछ सालों से भारत में फिल्मों के बॉयकॉट का प्रचलन तेजी पकड़ता जा रहा है, लेकिन अब भारत के पड़ोसी देशों में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला है क्योंकि हाल ही में पाकिस्तान में ‘जॉयलैंड’ (Joyland) नाम की फिल्म के कंटेंट को ‘आपत्तिजनक’ बताते हुए पाकिस्तानी संगठनों ने इस फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की थी. वहीं सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट के बावजूद सरकार ने फिल्म की रिलीज पर बैन लगाया था. ऐसे में इस फिल्म को लेकर नया मोड़ तब आया है जब खबरें सामने आ रही हैं कि यह फिल्म जल्द ही भारत में रिलाज होगी.
आपको बता दें जॉयलैंड (Joyland) की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए इंडिया में फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट का खुलासा किया है. इसके साथ ही भारत सरकार का शुक्रिया भी अदा किया है. इसके साथ ही मेकर्स ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘दुनिया भर की ऑडियंस के साथ हम जॉयलैंड शेयर करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं! फिल्म के पोस्टर के साथ मेकर्स ने अलग-अलग देशों में रिलीज डेट अनाउंस करते हुए खुशी जाहिर की है.
बताते चलें कि जॉयलैंड (Joyland) कई मामलों में बेहद खास फिल्म है इसके साथ ही ये कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होने वाली ये पहली पाकिस्तानी फिल्म है कान्स में स्क्रीनिंग के अंत में फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला था. साथ ही फिल्म फेस्टिवल में इसे ज्यूरी प्राइस भी दिया गया था.
ये भी पढ़ें- बिहार के एक छोटे से गांव से निकली संचिता बासु, जल्द अल्लू अर्जुन के साथ आएंगी नजर
वहीं बात अगर पाकिस्तान की करें तो जॉयलैंड’ (Joyland) को लेकर पाकिस्तान में काफी विवाद हुआ था. फिल्म 18 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी और इसे सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट भी मिल चुका था. हालांकि फिल्म जबतक रिलीज नहीं हो जाती तब तक कुछ कही नहीं जा सकता है
क्योंकि 2016 में हुए उरी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के अपने यहां काम करने पर बैन लगा दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी भारतीय फिल्मों पर बैन लगाया था.