ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Sachin Shroff Second Wedding: टीवी अभिनेत्री जूही परमार के पति सचिन श्रॉफ करेगे दूसरी शादी

टीवी अभिनेता और डांसर सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) इन दिनों बेहद खुश हैं  क्योंकि वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ के अच्छे फेज में हैं सचिन फेमस टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘तारक मेहता’ का किरदार निभा रहे हैं वहीं अपनी पर्सनल लाइफ में सचिन प्यार व शादी को एक और मौका देने के लिए तैयार हैं सचिन 25 फरवरी 2023 को मुंबई में एक फैमिली फ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं शादी में शामिल होने को लेकर एक्साइटेड एक मेहमान ने रिपार्ट को बताया, “लड़की की पहचान को बेहद सीक्रेट रखी गई है, परिवार थोड़ा अंधविश्वासी है और चाहता है कि सब कुछ शांति से हो यह एक अरेंज्ड मैरिज है”

परिवार ने दिया दुसरी शादी का सुझाव

सूत्र ने और जानकारी शेयर करते हुए कहा, “होने वाली दुल्हन इंडस्ट्री से नहीं है वह एक इवेंट ऑर्गेनाइजर और इंटीरियर डिजाइनर हैं वह कई सालों तक सचिन श्रॉफ की बहन की दोस्त रही हैं हालांकि, पिछले महीने ही उनके परिवार ने सुझाव दिया था कि वह उनके साथ घर बसाने पर विचार करें यह एक स्पेशल रिश्ता नहीं है, जिसमें कपल पहले प्यार में पड़ जाते हैं अभिनेता ने अपने परिवार के सुझाव पर गंभीरता से विचार किया सब कुछ ठीक हो गया है, और वे जल्द ही शादी कर लेंगे।” हालांकि, टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ की पहली शादी अभिनेत्री जूही परमार से हुई थी शादी के नौ साल बाद जनवरी 2018 में अभी तक सचिन श्रॉफ ने अपनी शादी पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है दोनों अलग हो गए थे उनकी 10 साल की बेटी समायरा हैं

इन्हे भी पढ़े: Sharmila Tagore: अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के पति मंसूर अली खान ‘पटौदी ने शादी के बाद काम करने के लिए कैसे किया उन्हे सपोर्ट

सचिन श्रॉफ का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें, तो सचिन टीवी-ओटीटी (TV-OTT) और फिल्मों को मैनेज करते रहे हैं वह प्रकाश झा की सीरीज ‘आश्रम’ (Ashram) का हिस्सा रहे हैं और उन्हें ‘डबल एक्सएल’ में भी देखा गया था, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा(sonakshi sinha) और हुमा कुरैशी(huma qureshi) ने अभिनय किया था ‘TMKOC (तारक मेहता का उल्टा चश्मा’) से पहले, जिसमें उन्होंने ‘नए तारक मेहता’ की भूमिका निभाने के लिए शैलेश लोढ़ा की जगह ली है,

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button