ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Saniya mirza: टेनिस खिलाडी saniya mirza  का  नही टुटेगा क्रिकेट से रिश्ता रिटायरमेंट के बाद भी

टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा जब महज छह साल की थीं तब उन्होंने टेनिस रैकेट पहली बार थामा था छोटी सी उम्र में सानिया की आंखों में बड़े सपने थे सानिया के माता-पिता  ने दिन रात एक किया और सानिया मिर्जा को एक इंटरनेशल स्टार बनाया. 36 साल की स्टार अपनी जिंदगी का अधिकतर समय टेनिस कोर्ट पर ही बिताया ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि टेनिस सानिया मिर्जा का पहला प्यार था

कैसे हुआ क्रिकेट से प्यार

टेनिस के अलावा जिस एक खेल के साथ उनका खास रिश्ता रहा है वो क्रिकेट ही है सानिया मिर्जा के दिल में क्रिकेट के लिए बेहद ही खास जगह रही है टेनिस की दुनिया में तो सानिया एक स्टार हैं क्रिकेट के साथ इस खास रिश्ते की शुरुआत तो एक निजी वजह से हुई थी लेकिन अब ये रिश्ता प्रोफेशनल भी बन चुका है सानिया मिर्जा की जिंदगी में क्रिकेट की एंट्री पति शोएब मलिक(soyeb mallik) के जरिए हुई थी दोनों की लवस्टोरी में क्रिकेट का अहम रोल रहा जब शोएब पहली बार सानिया से मिले तब वो पाकिस्तानी टीम (pakistan team)के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे वहीं सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल रही थी होबार्ट में दोनों की पहली और बेहद ही खास मुलाकात रेस्त्रां में हुई जब सानिया ने पाकिस्तान के इस ऑलराउंडर को डेट करना शुरू किया तो धीरे-धीरे उनका क्रिकेट के साथ भी एक नया रिश्ता बन गया. वो शोएब मलिक के मैच देखने अकसर स्टेडियम पहुंचा करती थीं

उन्हें चीयर करती थी पीएसएल (PSL) के मैचों के दौरान पर स्टैंड्स में दिखाई देती थीं इसी कारण वो पाकिस्तान में भी काफी लोकप्रिय हो गई सानिया मिर्जा का आईपीएल (IPL) में अपनी घरेलू टीम सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) के साथ भी काफी लगाव है वो कई बार आईपीएल(IPL) मैचों में एसआरएच(SRH) को चीयर करने पहुंची हैं सानिया को भारतीय क्रिकेटर्स ने किया सलाम, अपने लब्जों में दी करियर की बधाई इसके अलावा वो कई मौकों पर भारतीय टीम के मैच देखने भी स्टेडियम जाया करती थीं. चाहे वर्ल्ड कप(world cup) हो या एशिया कप(asia cup) सानिया के सोशल मीडिया पर उसे जुड़े ट्वीट जरूर नजत आते थे.

ये भी पढ़े..Sharmila Tagore: अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के पति मंसूर अली खान ‘पटौदी ने शादी के बाद काम करने के लिए कैसे किया उन्हे सपोर्ट

सानिया मिर्जा का पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन(mohammad azharuddin) के साथ भी खास

सानिया मिर्जा का भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ भी खास रिश्ता है सानिया मिर्जा की छोटी बहन अनम अजहरुद्दीन की बहु हैं टेनिस से रिटायरमेंट के बाद भी सानिया मिर्जा का क्रिकेट से रिश्ता या यूं कहें क्रिकेट के लिए उनका इश्क जारी रहेगा सानिया मिर्जा(Saniya mirza) अब खुद ही क्रिकेट से जुड़ गई हैं. आईपीएल(IPL) की फैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी महिला टीम के लिए सानिया को मेनटॉर चुना है आमतौर पर हमने देखा कि क्रिकेट टीमों की मेंनटॉर इसी खेल से जुड़ी होती हैं लेकिन आरसीबी (RCB) ने कुछ हटकर कदम उठाया है सानिया मिर्जा भी इस ऑफर से हैरान थी सानिया ने कहा ‘ क्रिकेट और टेनिस के बीच समानताएं हैं. हर एथलीट एक जैसा सोचता है, वे एक ही तरह के दबाव से गुजरते हैं सिर्फ दबाव की स्थितियों को

संभालना, उन्हें स्वीकार करना बहुत जरूरी है. दबाव एक खास चीज है, अगर आप इसे स्वीकार नहीं कर सकते, तो आप दबाव में बेहतर नहीं हो सकते. सबसे बड़े चैंपियन (champion) वे हैं जो दबाव को झेल सकते हैं’

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button