Gujrat News: गुजरात की दक्षिणपंथी कार्यकर्ता काजल हिन्दुस्तानी के भडकाऊ भाषण के बाद शहर मे तनाव हो गया. पुलिस ने 50 से अधिक लोगो को हिरासत में लिया है इन 50 लोगो मे काजल हिन्दुस्तानी भी शामिल है
पुलिस ने रामनवमी पर आयोजित एक कार्यक्रम में हुए उन दंगे के मामले में काजल पर दो मुकदमे दर्ज किए हैं. इसमें एक मुकदमा हेट स्पीच(hate speach) का है तो दूसरा मुकदमा दंगा भड़काने और भीड़ को उकसाने का मामला है. पुलिस के मुताबिक काजल हिन्दुस्तानी ने रामनवमी के अवसर पर जानबूझ भडकाऊ भाषण दिया था जिसके बाददाय के लोग आमने सामने आ गए और पत्थरबाजी करने लगे
पुलिस का मानना है कि काजल हिन्दुस्तानी भडकाऊ भाषण की वजह से पथराव और दंगे हुए. काजल हिन्दुस्तानी को गुजरात (Gujarat)की शेरनी और मिस हिन्दुस्तानी (miss hindustani) भी कहा जाता है. खुद को राष्ट्रवादी बताने वाली काजल ने बीते रविवार को रामनवमी के अवसर पर एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिमों को टारगेट करते हुए भाषण दिया था. इसकी बाद हुए पत्थबाजी के बाद से शहर मे सांप्रदायिक तनाव हुआ और दोनों पक्षों में पथराव की वजह से कई लोग जख्मी हुए थे. शहर मे तनाव बना हुआ है अधिकतर दुकाने बंद है
पुलिस ने बताया काजल ने अपने सोशल मीडिया(social media) हैंडल पर बयान दिए थे. उन के एसपी श्रीपाल शेशमा ने कहा हमने काजल के खिलाफ दो एफआईआर(FIR) दर्ज की है एक मुकदमा हेट स्पीच को लेकर और दूसरा भीड के खिलाफ दंगा करने के आरोप में .पुलिस उनके बयानों की सीडी बनाकर उसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है. जल्द ही मामले की विवेचना पूरी कर चार्जशीट अदालत में पेश की जाएगी. बता दें कि काजल हिन्दुस्तानी(Kajal hindustani) अक्सर तीखे बयानों को लेकर चर्चा में रहती है.
ये भी पढ़े… Divya Bharti: परिवार वाले के खिलाफ जाकर 18 साल की उम्र में की थी दिव्या भारती ने गुपचुप तरीके से शादी
काजल हिंन्दुस्तानी का असली नाम काजल शिंगला है. उसने कई बार मुस्लिमों को पाकिस्तान भेजने की भी मांग कर चुकी है. इसके अलावा पाकिस्तान(pakistan) में रह रहे हिन्दुओं को गुजरात में शरण देने, लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दों को उठा चुकी है.काजल का कहना है कि वह भारतीय संस्कृति और धर्मों के बारे में जागरूकता फैला रही है काजल फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और क्लब हाउस जैसे सोशल मीडिया(social media) पर काफी सक्रिय है. सोशल मीडिया (social media) पर उसके 90 हजार से अधिक फॉलोवर हैं. इनमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM narander modi) भी शामिल हैं. हालांकि सौराष्ट्र भाजपा के नेताओं के मुताबिक काजल बीजेपी में नहीं हैं