Jharkhand Politics: मौजूदा राजनीति का सच यही है कि इसमें न कोई आचरण है और न ही कोई आदर्श। सबकी अपनी मर्जी है। झूठ और फरेब पर टिकी राजनीति जनता को कितना प्रभावित करती है इससे किसी को कोई लेना देना नहीं। बीजेपी की समझ यही है कि वह किसी भी तरह से अगला लोकसभा चुनाव जीते और इसके लिए वह भी कुछ भी करने को तैयार है। बीजेपी कई महीनो से झारखंड की सरकार को गिराने की तैयारी में है। उसने कई प्रयास भी किये हैं लेकिन झारखंड की मौजूदा हेमंत सरकार अभी तक बीजेपी के जाल में नहीं फंस रही है। बीजेपी जांच एजेंसियों के जरिये हेमंत सरकार को गिराना चाहती है या फिर बीजेपी के साथ मिलने के लिए उस पर बड़ा दबाव बना रही है।
Also Read: Latest Hindi News Jharkhand Politics । News Today in Hindi
जांच एजेंसियां बार -बार हेमंत को जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए सामान भेज रही है लेकिन हेमंत समन को दरकिनार करते जा रहे हैं। अब खबर है कि हेमंत बीजेपी से दो -दो हाथ करने को तैयार है। अब वह चाह रहे हैं कि उनकी गिरफ्तारी हो जाए। बदले में वह अपनी पत्नी को प्रदेश का सीएम बनाने को तैयार हैं। यह बिहार का लालू यादव मॉडल है। इसी मॉडल के जरिये जेल जाते समय लालू यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था। जाँच एजेंसियों के समन का सम्मान नहीं करने पर अब सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हो सकती है। उनको अब तक सात समन भेजे जा चुके हैं। ईडी ने अब उनसे समय और जगह बताने को कहा है जहाँ उनसे पूछताछ की जा सके। लेकिन हेमंत की तरफ से इस बार भी कोई जबाव नहीं दिया गया है। अब खबर मिल रही है कि हेमंत भी अब इमरजेंसी योजना पर काम कर रहे हैं।
Read: Latest Hindi News Today | Today Hindi Samachar
उन्हें अब पता है कि किसी भी वक्त उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। ऐसे में अब वे अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी देने की तैयारी में जुटे हैं। इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। हेमंत ने उनके लिए विधान सभा सीट की तैयारी के लिए एक सीट अभी खाली कराया गया है। झामुमो के वरिष्ठ नेता और विधायक सरफराज अहमद ने अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया है। सरफराज पहलेकांग्रेसी थे लेकिन बाद में झामुमो से जुड़े और गांडेय सीट से चुनाव जीते थे। उन्होंने विधान सभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौप दिया है।
Read: Uttar Pradesh News Today | उत्तर प्रदेश न्यूज़ – News Watch India
कहा जा रहा है कि अगर हेमंत की गिरफ़्तारी होती है तो वे अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बना सकते हैं और फिर गांडेय सीट से चुनाव लड़वा सकते हैं। उधर एक खबर या भी है कि सरफराज को झामुमो राज्य सभा में भेज सकती है। कहा जा रहा है कि चुकी गांडेय सीट आदिवासी और मुस्लिम भूल है इसलिए कल्पना सोरेन यहां से चुनाव जीत सकती है। कल्पना सोरेन ओडिशा की है। संथाल आदिवासी समाज से आने वाली कल्पना एक शिक्षक हैं प्रदेश की राजनीति में कल्पना सोरेन अभी तक लग ही रही है। लेकिन अब माना जा रहा है कि वे चुनावी खेल में भी उतर सकती है। पहले कल्पना सोरेन को गिरिडीह से चुनावी मैदान में उतरने की बात की जा रही थी लेकिन अब गांडेय सीट से उन्हें मैदान में उतरा सकता है।