उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

कानपुर विश्वविद्यालयः कुलपति विनय पाठक से जुड़ी कमीशनखोरी में व्यवसायी अजय जैन गिरफ्तार

अजय जैन ने पूछताछ में कुलपति की कमीशन की रकम मंगवाना स्वीकार किया था। उसने माना कि उसकी इंटरनेशनल बिजनेस फॉर्म्स के अलवर (राजस्थान) के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के खाते में कमीशन के ₹63 ट्रांसफर किए गये।

कानपुर नगर। यूपी स्पेशल टॉस्क फोर्स (UPSTF) ने कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के करीबी व्यवसायी अजय जैन को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक से जुड़े कमीशन खोरी के मामले में हुई है।

यूपी स्पेशल टॉस्क फोर्स इससे पहले कानपुर विश्वविद्यालय कुलपति विनय पाठक के फाइनेंस हैंडलर अजय मिश्रा कर चुकी थी। इसी प्रकरण में अजय जैन की यह दूसरी गिरफ्तारी है। अजय जैन की फर्म के खाते में ही फाइनेंस हैंडलर अजय मिश्रा ने विनय पाठक के कमीशन की रकम को ट्रांसफर करवाया था।

यह भी पढेंः आयकर की कार्रवाईः HMA ग्रुप के 18 ठिकानों पर तीन दिन से छापेमारी जारी, आय कम दिखाने पर कार्रवाई

बता दें कि यूपीएसटीएफ ने नोटिस देकर अजय जैन को पूछताछ के लिए तलब किया था। पूछताछ के बाद फर्जी बिलिंग और फंड ट्रांसफर के आरोप में अजय जैन को गिरफ्तार कर लिया गया। अजय जैन को यूपी एसटीएफ ने इंदिरानगर से गिरफ्तार किया।

अजय जैन ने पूछताछ में कुलपति की कमीशन की रकम मंगवाना स्वीकार किया था। उसने माना कि उसकी इंटरनेशनल बिजनेस फॉर्म्स के अलवर (राजस्थान) के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के खाते में कमीशन के ₹63 ट्रांसफर किए गये।

कमीशनखोरी के मामले में कानपुर विश्वविद्यालय कुलपति विनय पाठक के करीबियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पहले फाइनेंस हैंडलर अजय मिश्रा और अब अजय जैन गिरफ्तारी के बाद जल्द ही उनके कुछ और नजदीकियों पर यूपीएसटीएफ पर शिकंजा कसे जाने की चर्चा है।  

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button