नई दिल्ली: उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. उनके अजीबों गरीब लुक आए दिन सोशल मीडिया न्यूज चैनल्स में छाए रहते है. लेकिन अब उर्फी का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उर्फी ने ट्रेडिशनल लुक में वीडियो शेयर की है. जिसमें वो बहुत- ही ज्यादा खूबसूरत दिख रही है.
उर्फी ने चांदनी रात सांग की तारीफ की
वीडियो में उर्फी ने सिर पर फ्लावर प्रिंट दुपट्टा लिया है. उर्फी ने अपने बालों को खोल रखा है और अपने जुल्फों को लहराती हुई नजर आ रही है. उर्फी स्माइल करते हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो में उर्फी ने पाकिस्तानी सिंगर अली सेठ का गाना ‘चांदनी रात’ को लगाया है.वीडियो में उर्फी ने कैप्शन भी दिया है कि मुझे नहीं पता कि मैंने इसे क्यों अपलोड किया है लेकिन मुझे इस गाने से प्यार हो गया है. जो लोग अली सेठी की ‘चांदनी रात’ नहीं सुनते हैं और बाद में मुझे धन्यवाद देते हैं!यह भी एक बहुत ही अनोखा दृश्य है. मैं तब तक शादी नहीं कर रही हूँ, जब तक यह गाना मेरी शादी में नहीं बजाया जाता.
और पढ़े- मिथुन चक्रवर्ती की अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में किया गया भर्ती,जानिए हेल्थ अपडेट
फैंस ने की तारीफ
पहली बार उर्फी ट्रोल नहीं हुई. फैंस ने तो उर्फी की तारीफों के पुल बांध दिए. लोगों की नजर उनके कपड़ों पर टिकी रही. कुछ यूजर ने लिखा, आज तो सही कपड़ो मे नजर आ रही. कुछ ने माशाल्लाह लिखा तो वहीं कुछ ने क्यूट बोला.