Kanwar Yatra 2024: सावन का पवित्र माह शुरु हो गया है। इस महीने में शिव जी की पूजा की जाती है माना जाता है कि अगर आप सच्चे दिल से सावन महीने में पूजा करते है तो आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। इस पवित्र माह में शिव भक्त कावड़ लेकर जाते है। इसी बीच कावड़ को लेकर उत्तराखंड के हरिद्वार से एक खबर सामने आई हैं जहां पुलिस ने कांवड़ मेले में नशे की एक बड़ी खेप को पकड़ी है, जिसके पास से नशे का सामान बरामद हुआ है।
पुलिस ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक संदिग्ध वाहन की चेकिंग करते समय 25 किलो गांजा और सिडकुल थाना क्षेत्र से 20 किलो गांजा मिला है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक महिला समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी आरोपी की पहचान हो चुकी है बता दें कि आरोपी हरिद्वार, बिजनौर और बरेली के रहने वाले हैं। यह सब कावड़ मेले में होने वाली भीड़ का फायदा उठाकर एक जगह से दूसरी जगह गांजे की सप्लाई कर रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।
इस मामले में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा कि कांवड़ मेले का फायदा उठाने की कई लोग कोशिश कर रहे है, इस लिए नशे के कारोबार को रोकने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है जो लगातार संदिग्ध वाहनों पर नजर बनाए हुए हैं और गाड़ियों की चेकिंग कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि ज्वालापुर कोतवाली पुलिस और और सिडकुल थाना की पुलिस ने एएनटीएफ साथ मिलकर 45 किलो गांजे की खेप पकड़ी है। साथ ही बताया कि पिछले एक सप्ताह में करीब सौ किलो गांजा पकड़ा गया है। इन सब की कीमत बाजार में करीब 50 लाख रुपए है।
बता दें कि कांवड़ मेले में बड़ी संख्या में शिव भक्त हर की पैड़ी से गंगाजल लेने जाते है। इसका काफी लोग फायदा भी उठाते है और कांवड़ियों के बीच में कई लोग नशा बेचने के लिए हरिद्वार आते हैं। वहीं कांवड़ मेले के समय हरिद्वार में गांजा और चरस का खाना काफी आम है। जिस वजह से पुलिस भी चौकना रहता है और यही कारण है कि कांवड़ मेले के समय हरिद्वार में नशीले पदार्थों की खपत ज्यादा बढ़ जाती है। वहीं उत्तराखंड के अलावा यूपी और दूसरे राज्यों से नशे का समान लोग हरिद्वार आते है और कांवड़ मेले की भीड़ में नशीली सामग्री बेचकर काफी अच्छा पैसा कमाते हैं।