Karnataka News: कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है और बीजेपी विधायक के बेटे के यहां लोकायुक्त की छापेमारी से भ्रष्टाचार के जो खेल सामने आये हैं वे चौंका रहे हैं। बीजेपी विधायक मादल विरूपक्षप्पा के बेटे प्रशांत बादल को पहले 40 लाख रुपये घुस लेते पकड़ा गया और बाद में घर की तलाशी जब ली गई तो लोकायुक्त की टीम दंग रह गई। घर के जिस कोने को खंगाला गया नोटों के बण्डल निकलते गए। फिर 6 करोड़ की नकदी सामने आ गई। छापेमारी अभी जारी है। कहा जा रहा है कि बादल के कई और ठिकाने है वहाँ भी जांच की जाएगी। कहा जा रहा है कि नकदी के अलावा कई सौ सौ करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं। अब सवाल है कि बीजेपी के जब एक विधायक के यहां से इतनी संपत्ति मिल रही है तब बाकी विधायकों के पास कितनी संपत्ति होगी कौन जाने !
प्रशांत मादल बीजेपी विधायक के बेटे तो है ही वे खुद भी बंगलुर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के मुख्य लेखाकार भी हैं। सालों से वे घुस कमाते रहे हैं। इसकी जानकारी लोकायुक्त को लम्बे समय से मिलती रही है। गुरुवार को मादल किसी से 40 लाख की नकदी घुस के रहे थे तभी लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया। मादल रेंज हाथ पकडे गए। इस घटना के बाद कर्नाटक की राजनीति भी गर्म हो गई है। विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है। बता दें कि प्रशांत मादल के पिता बीजेपी के विधायक है जो चन्नागिरी विधान सभा से चुनाव जीतते रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक़ प्रशांत एक टेंडर की प्रक्रिया को क्लियर करने के लिए पार्टी से 80 लाख घुस की मांग की थी। बात 40 लाख में तय हुई। जिस दिन देन देन का खेल हो रहा था लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया। प्रशांत अब पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। उनके घर और बहार के घरो की तलाशी भी ली जा रही है।
Read: Latest Karnataka Politics News and Updates at News Watch India
कर्नाटक बीजेपी के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है। बोम्मई सरकार 40 फीसदी कमीशन के लिए बदनाम रहे हैं। विपक्ष हमेशा यह आरोप लगाता रहा है कि सरकार के लोग बिना कमीशन लिए कोई काम नहीं करते। एक समय तो कांग्रेस ने हर गली चौराहे पर बोम्मई सरकार के खिलाफ 40 फीसदी कमीशन से जुड़े बैनर पोस्टर लगा दिया था। सीएम बोम्मई सरकार को पे सीएम कहा गया था। अब जब सामने चुनाव है ऐसे में 40 लाख की घूसखोरी की कहानी बहुत कुछ कह रही है। बीजेपी इस खेल से परेशान है और कांग्रेस इस खेल को अब राजनीतिक हवा दे रही है। चुनाव पर इसका क्या असर पडेगा देखने की बात होगी।