उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

कर्नाटक में गरजे राहुल गाँधी ,केंद्र के साथ ही कर्नाटक सरकार पर साधा निशाना!

Live Latest Karnataka News Today - News Watch India

Karnataka News! देश की संसद में राहुल को लेकर मचे बवाल के बीच कर्नाटक बेलगामी में एक जनसभा में राहुल गाँधी ने जमकर सरकार पर हमला बोला। कर्नाटक सरकार को 40 फीसदी कमीशन वाली सरकार कहा तो केंद्र की मोदी सरकार को भी अडानी को सहयोग करने वाला बताया। राहुल पुरे रौ में थे। वे बोल रहे थे और जनता तालियों से उनका इस्तकबाल कर रही थी। राहुल के साथ मैलकार्जुन खड़गे भी थे। कहा जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव से पहले राहुल की यह पहली सभा थी। भारत जोड़ो यात्रा के राहुल को कर्नाटक से काफी समर्थन मिला था।
राहुल ने कहा कर्नाटक की बोम्मई सरकार इस देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। बेलगामी के युवा क्रांति समागम सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा कि यहाँ की सरकार भ्रष्ट है और सरकार 40 फीसदी कमीशन लेकर ही काम करती है। राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इस प्रदेश के लाखो युवाओं ने उनसे मिलकर कहा था कि जबतक यह सरकार रहेगी इस प्रदेश का भला नहीं होगा और न ही किसी को नौकरी मिलेगी। राहुल ने कहा कि यह देश अडानी का नहीं है। यह देश गरीबो ,किसानो और युवाओं का है।
राहुल ने कई चुनावी वादे भी किये। राहुल ने कहा कि उनकी सरकार आने पर कर्नाटक तेजी से आगे बढ़ेगा। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि उनकी सरकार आने पर एससी आरक्षण को 15 फीसदी से बढाकर 17 फीसदी किया जाएगा जबकि एसटी आरक्षण को बढाकर तीन फीसदी से सात फीसदी किया जाएगा। इसके साथ ही दो साल तक हर स्नातक को तीन हजार रुपये दिए जायेंगे। जबकि डिप्लो करने वाले को दो साल तक हर महीने डेढ़ हजार दिए जायेंगे। सभी महिलाओं को हर महीने दो हजार की सहायता राशि दी जाएगी और हर गरीब परिवार को दस किलो चावल दिए जायेंगे। सभी को 200 यूनिट फ्री ने ऐलान किया। इसके साथ ही दस लाख नौकरी देने के साथ ही पांच साल के भीतर ढाई लाख सरकारी नौकरी देने का भी गाँधी ने।

Read: Latest Karnataka News and Updates at News Watch India

कर्नाटक में मई महीने में चुनाव होने की सम्भावना है। 224 सदस्यीय विधान सभा चुनाव में कांग्रेस 150 से ज्यादा सीटें जितने का लक्ष्य रखा है। अभी तक 110 से ज्यादा उम्मीदवारों की सूचि तय कर दी गई है और उम्मीदवारों की घोषणा भी हो चुकी है। कांग्रेस को उम्मीद है कि जिस तरह से कर्नाटक की बीजेपी सरकार बदनाम है प्रदेश की जनता कांग्रेस के साथ आएगी। में कांग्रेस को 78 सीटें मिली थी जबकि बीजेपी के पास अभी 104 सीटें है।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button