Kathua Aatanki Hamla: देश में चुनाव नहीं तो ‘शहादत’ का कोई मौल नहीं?
Kathua Aatanki Hamla: क्या अब देश में चुनाव नहीं है तो फिर पाकिस्तान के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, क्या पाकिस्तान पर अब सर्जिकल स्ट्राइक नहीं होगी। क्या 5 जवानों की शहादत का बदला नहीं लिया जाएगा। आखिर क्यों देश में आतंकियों के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि वो खुलआम आतंकी साजिशों को अंजाम देने का काम कर रहे हैं। ये सवाल आज खड़े हो रहे हैं…पूछे जा रहे हैं और लगातार उठ रहे हैं।
इन सवालों की सुनामी इसलिए भी बनती है, क्योंकि कल तक ज़मीन पर सुरक्षाबल..आसमान में ‘ड्रोन’ सब कुछ तैनान था..लेकिन फिर भी जवान शहीद हो गए। अब ऐसे में सवाल पूछे जाएंगे, कि आखिर नरेंद्र मोदी जी कब होगी पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई।
जम्मू को दहलाने की साजिश?
क्या कठुआ के बाद जम्मू के अखनूर को दहलाने की साजिश रची जा रही है ? क्या कठुआ के बाद अखनूर में आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में है…? इलाके में दो संदिग्धों के देखे जाने बाद सुरक्षा बल अलर्ट पर है…और आतंकी साजिश को नाकाम करने में जुटे हुए हैं…जम्मू के जंगलों में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है… सुरक्षाबलों को मिले इनपुट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने इलाके में दो संदिग्धों को देखा है…सूत्रों के मुताबिक दोनों संदिग्धों के पास हथियार थे। जैसे ही सुरक्षाबलों को संदिग्धों के देखे जाने की खबर मिली उन्होने इलाके की घेराबंदी कर दी…और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया। इस सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबल के जवान खास तरह के ड्रोन के जरिए संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं। इस ड्रोन को स्पेक्ट्रम ड्रोन कहते हैं.. इसमें हाई डेफिनेशन कैमरा लगा है…जो कई किलोमीटर तक वीडियो कैप्चर कर सकता है। जाहिर है, इस ड्रोन की नजर से आतंकियों का छिपना मुश्किल होगा।
दरअसल आपको बता दें कि आठ जुलाई को कठुआ के बदनोटा इलाके में सेना के गश्ती दल पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक ग्रुप ने हमला कर दिया था…जिसमें सेना के कई सैनिक शहीद हो गए हैं..और अब कठुआ के बाद अखनूर में आतंकियों की हलचल से सुरक्षाबल के जवान हाई अलर्ट पर है।