ट्रेंडिंगन्यूज़पढ़ाई-लिखाईराज्य-शहररोजी-रोटी

Government jobs: 5 ऐसी सरकारी नौकरियां जो बदल देंगी आपकी किस्मत, जल्द करें आवेदन

Government jobs: देश में युवाओं का सरकारी नौकरियों की ओर रुझान काफी ज्यादा है औऱ सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे तमाम युवाओं के लिए हम लेटेस्ट सरकारी नौकरियों की जानकारी देंगे ताकि सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को थोड़ी आसानी हो जाए।

सरकारी नौकरी (Government jobs) की तलाश में 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए डाक विभाग में स्टाफ कार ड्राइवर के 58 पदों पर वैकेंसी निकली हुई है। सेलेकिट होने पर 19,900 से 63,200 रुपए तक सैलरी मिल सकती है ।
इसके बाद 8वीं, 10वीं और 12वीं पास के लिए अग्निवीर रैली भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें 21 साल तक के युवा अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है।

बीपीएस सिविल जज की 155 भर्तियां निकली हैं इसमें अप्लाई करने के लिए एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. 22 से 35 साल के पुरुष आवेदन कर सकते हैं और महिलाएं 40 वर्ष तक आवेदन कर सकती हैं। इसमें सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स की सैलरी 44 से 60 हजार के बीच होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च 2023 है।
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में 7471 पदों पर नौकरी है। इसके लिए अभ्याथियों को TGT इंग्लिश, TGT होम साइंस 73, TGT म्यूजिक 10, TGT फिजिकल एजुकेशन, TGT आर्ट, TGT संस्कृत, TGT उर्दू इनमें सब्जेक्ट्स में ग्रेजुएशन होनी चाहिए। आवेदक की उम्र 18 से 42 साल होनी चाहिए। सैलरी 9,300 से 34,800 होगी। फार्म भरने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2023 है।

ये भी पढ़ें- क्यों इनका बजट ध्यान में नहीं रहा ? जानिये दिल्ली में बच्चों को पढ़ाने वाले यहां के लोग क्यों मांग रहे फांसी!

AAI में सेक्योरिटी स्क्रीनर बनने का मौका है इसमें आवेदन करने वालों को ग्रेजुएट होना चाहिए। कुल 400 पद खाली हैं। आवेदन करने वालों की उम्र 27 साल है। सेलेक्ट होने पर सैलरी 27 से 40 हजार हो सकती है। आवेदन की आखिरी कारीख 19 मार्च 2023 है।

Neha Vishwakarma

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button