केदारनाथ धामः छह माह के लिए कपाट बंद, डोली शीतकाल में ओंकारेश्वर मंदिर में रहेगी विराजमान
पुजारी टी गंगाधर लिंग ने बताया कि स्वयभूं लिंग की समाधि के रुप देकर पुष्प और भस्म से ढका गया है। केदारनाथ धाम कपाट बंद करके इसकी चाबी दूसरे अधिकारियों की उपस्थिति में एसडीएम उखीमठ को सौंप दी गयी हैं। पुजारी ने दावा कि इस साल केदारनाथ धाम में रिकार्ड 15 लाख श्रद्धालु दर्शन किये हैं।
देहरादून। बृहस्पतिवार को तड़के पूजा अर्चना के बाद केदारनाथ धाम के कपाट छह माह के लिए बंद हो गये। इस भण के साक्षी सेना की मराठा रेजिमेंट के बैंड की भक्तिमय स्वर लहरी और करीब तीन हजार श्रद्धालु भी बने।
भगवान केदारनाथ पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान कर भंडार गृह से मंदिर के सभामंडल में विराजमान किया। 29 अक्टूबर को डोली अपने शीतकालीन पूजास्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ विराजमान रहेंगे। यह जानकारी मंदिर के पुजारी टी गंगाधर लिंग ने दी।
यह भी पढेंः ADG Police प्रेम प्रकाश का गाया ड्यूएट रोमेंटिक गीत सोशल मीडिया पर छाया !
पुजारी टी गंगाधर लिंग ने बताया कि स्वयभूं लिंग की समाधि के रुप देकर पुष्प और भस्म से ढका गया है। केदारनाथ धाम कपाट बंद करके इसकी चाबी दूसरे अधिकारियों की उपस्थिति में एसडीएम उखीमठ को सौंप दी गयी हैं। पुजारी ने दावा कि इस साल केदारनाथ धाम में रिकार्ड 15 लाख श्रद्धालु दर्शन किये हैं।