Inflation And Unemployment: देश भर में राजनिति इन दिनों बरसाती मौसम की तरह उफान पर है मंहगाई का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजमर्रा में काम आने सब्जियों के दामों ने तो आम जनता का दम ही निकाल दिया है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहें हैं लेकिन टमाटर के बढ़ते दामों ने जनता को भी लाल कर दिया है। जिससे आम आदमी का पूरा रसोई बजट बैलेंस गड़बड़ा गया है। बढ़ती मंहगाई से देश भर में हाहाकार मचा हुआ है। इसे लेकर अब विपक्ष भी खुलकर सामने आ गया है। मंहगाई के चलते विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
दिनों दिन आसमान छूती मंहगाई को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खरगे ने मोदी सरकार का घेराव किया है। खरगे ने खुले आम मंहगाई को लेकर मोदी सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई है। खरगे ने कहा कि देश में महगांई चरम पर आ पहुंची है। बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है। देश के युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहें हैं। लेकिन बीजेपी अपनी आखों में पट्टी बांधे हुए हैं। लेकिन बीजेपी को सत्ता के लालच के आगे कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। बीजेपी का सत्ता लालच ही सब कुछ करा रहा है। लेकिन जनता भी बीजेपी के खोखले दावों का जवाब उसके खिलाफ वोट करके देगी। इनता ही नहीं खरगे ने महंगाई दर और मनरेगा का भी जिक्र किया है।
मोदी सरकार की लूट से महँगाई और बेरोज़गारी दोनों लगातार बढ़ रही है। पर भाजपा सत्ता के लालच में लीन है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 5, 2023
▫️सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं।
▫️देश में बेरोज़गारी दर 8.45% हो गया है।गाँवों में बेरोज़गारी दर 8.73% है।
▫️गाँवों में मनरेगा डिमांड चरम पर, पर काम नहीं। ग्रामीण वेतन… pic.twitter.com/G0qRE0ZRI5
खरगे यहीं नहीं थमे उनका बरसने के सिलसिला आगे भी जारी रहा उन्होनें ने आगे कहा कि मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है जब से देश में महंगाई औऱ बेरोजागारी दोनों की सीमा लांघती जा रही है दोनों दिनोंदन बढ़ती जा रही है लेकिन बीजेपी सरकार सत्ता के लालच में इस कदर लीन हे कि उसे कुछ नहीं दिखाई देता है और ना ही सुनाई देता है। अब महंगाई कैसे चरम पर है ये तो सब्जियों के बढ़ते दामों से ही समझ सकते हैं। देश में बेरोजगारी दर 8.45 प्रतिशत है। अगर गांवो में बेरोजगारी दर की बात करें तो वहां दर 8.73 प्रतिशत है। गांवों में मनरेगा की मांग भी चरम पर है। लेकिन वहां भी किसी तरह का कोई रोजगार नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण वेतन दर घटता जा रहा है। लेकिन कुछ भी हो जनता इस महगांई को देखते हुए सत्ता से बीजेपी को जरूर साफ करेगी।