Uttarakhand Education Development: खटीमा को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की सौगात
खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 26 करोड़ रुपये की लागत से बने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। यह विद्यालय सीएम धामी का ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसे उन्होंने विधायक रहते स्वीकृत कराया था। अब खटीमा के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए एक आधुनिक परिसर मिला है।
Uttarakhand Education Development: उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र को मंगलवार को एक महत्वपूर्ण शिक्षा संबंधी सौगात मिली जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खटीमा के नवनिर्मित भवन का भव्य लोकार्पण किया। यह भवन सीएम धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक था, जिसे उन्होंने खटीमा विधायक रहते हुए केंद्र सरकार से स्वीकृत करवाया था। अब यह सपना मूर्त रूप लेकर खटीमा के छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए तैयार है।
ड्रीम प्रोजेक्ट को मिली हकीकत की जमीन
केंद्रीय विद्यालय खटीमा की स्थापना का विचार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के राजनीतिक जीवन की प्राथमिकताओं में रहा है। वर्ष 2019 में केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद यह विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज बढ़िया के पुराने भवन में अस्थायी रूप से संचालित हो रहा था। अब 26.23 करोड़ रुपये की लागत से सरकारी कृषि फार्म खटीमा की भूमि पर निर्मित भव्य भवन खड़ा हो चुका है, जो छात्रों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त शैक्षिक माहौल प्रदान करेगा।
उत्तराखंड की तमाम बड़ी खबर LIVE देखने के लिये क्लिक करे
अखिल भारतीय शिक्षा समागम से सीधा जुड़ा खटीमा विद्यालय
लोकार्पण से पूर्व सीएम धामी ने दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम के कार्यक्रम को विद्यालय में लाइव देखा। यह कार्यक्रम नई शिक्षा नीति (NEP) की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर के 22 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवनों का एक साथ वर्चुअल लोकार्पण किया गया। खटीमा का केंद्रीय विद्यालय भी इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बना, जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात रही।
विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति, सीएम ने सराहा उत्साह
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। सीएम धामी ने बच्चों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि खटीमा के नौनिहालों के लिए यह विद्यालय नवीन शैक्षिक अवसरों का द्वार खोलेगा। उन्होंने विद्यालय में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने के लिए सभी शिक्षकों और प्रबंधन को बधाई दी।
Latest News Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
धामी ने जताया केंद्र सरकार का आभार
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, “खटीमा के लोगों की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई है। यह विद्यालय न केवल शिक्षा का मंदिर है, बल्कि हमारे भविष्य की नींव है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार प्रकट किया कि उन्होंने खटीमा को पीएम श्री योजना के तहत केंद्रीय विद्यालय की सौगात दी।
निर्माण कार्य हुआ तय समय में पूरा
जनवरी 2023 में शुरू हुआ भवन निर्माण कार्य 18 मार्च 2025 को तय समय पर पूर्ण हुआ, जो उत्तराखंड में समयबद्ध विकास कार्यों का एक उदाहरण बन गया है। भव्य भवन में आधुनिक कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, खेल मैदान और स्मार्ट लर्निंग की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे खटीमा क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
नवाचार, शिक्षा और विकास का नया अध्याय
सीएम धामी ने यह भी कहा कि खटीमा में केंद्रीय विद्यालय का स्थायी भवन तैयार होने से क्षेत्र के छात्रों को अन्य शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा। अब उन्हें अपने ही क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। उन्होंने आशा जताई कि यह विद्यालय उत्तराखंड के शिक्षा मॉडल का एक आदर्श केंद्र बनेगा।
कार्यक्रम के बाद देहरादून के लिए हुए रवाना
कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री धामी देहरादून के लिए रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने विद्यालय शिलापट का अनावरण कर भवन का लोकार्पण किया और क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। यह अवसर खटीमा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में दर्ज हो गया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV