उत्तर प्रदेश

Up Ghaziabad News :खोड़ा नगर पालिका की लापरवाही: शहीद विजयंत थापर के गेट का पुनर्निर्माण नहीं, कॉलोनीवासियों में उबाल

Khoda Nagar Palika's negligence: Gate of martyr Vijayant Thapar not rebuilt, colony residents angry

Up Ghaziabad News : खोड़ा नगर पालिका की लापरवाही से शहीद विजयंत थापर के सम्मान में बना गेट टूट गया और आज तक उसका पुनर्निर्माण नहीं हो पाया है। इससे कॉलोनीवासियों में भारी नाराजगी है। वार्ड नंबर 8 प्रशांत गार्डन के निवासी इस मामले को लेकर अब जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

शहीद विजयंत थापर का सम्मान दांव पर

शहीद विजयंत थापर, जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दी, उनके सम्मान में वार्ड नंबर 8 में एक गेट बनाया गया था। समय के साथ यह गेट जर्जर हो गया था, जिसे नगर पालिका ने तोड़ दिया। लेकिन यह दुखद है कि आज तक उस गेट का पुनर्निर्माण नहीं किया गया है।

राहुल राजोरिया का विरोध

राहुल राजोरिया, जो वार्ड नं 8 के सभासद हैं, ने कहा, “नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष महोदय को कई बार लिखित में शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। यह शहीद का अपमान है और कॉलोनी के लोग इस लापरवाही से बेहद नाराज हैं।”

आंदोलन की चेतावनी

कॉलोनीवासियों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही गेट का पुनर्निर्माण नहीं किया गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। यह मामला अब सिर्फ एक गेट का नहीं, बल्कि हमारे शहीदों के सम्मान का है।

जिला अधिकारी से अपील

राहुल राजोरिया ने जिला अधिकारी से निवेदन किया है कि वे इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें और शहीद विजयंत थापर गेट का पुनः निर्माण सुनिश्चित करें। उन्होंने पहले की गई शिकायत पत्र भी संलग्न की है, जिसमें नगर पालिका की अनदेखी का उल्लेख है।

कॉलोनीवासियों की मांगें

  • गेट का पुनर्निर्माण: शहीद विजयंत थापर गेट का तुरंत पुनर्निर्माण कराया जाए।
  • जवाबदेही: नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए।

समाज का दायित्व

शहीदों का सम्मान करना हमारे समाज की जिम्मेदारी है। खोड़ा नगर पालिका की लापरवाही ने न केवल एक गेट को तोड़ा है, बल्कि शहीद के सम्मान को भी ठेस पहुंचाई है। अब देखना यह है कि जिला अधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते है ।

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button