KL Rahul Retirement: केएल राहुल क्रिकेट को कहेंगे अलविदा, सोशल मीडिया पर दिया इशारा!
KL Rahul Retirement: क्या केएल राहुल क्रिकेट से सन्यास लेने वाले हैं। क्या केएल राहुल को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली तो वो एक बड़ा ऐलान करने वाले हैं? क्या केएल राहुल के साथ क्रिकेट में राजनीति हो रही है? ये तमाम सवाल आज खड़े हो रहे हैं। पूछे जा रहे हैं और बनते भी हैं। दरअसल टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है। जिसके बाद तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। केएल राहुल ने कहा कि जल्द कुछ ऐलान होने वाला है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ गई। हर तरफ संन्यास की चर्चाएं होने लगी है।
दरअसल केएल राहुल को एक शानदार बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने 2012 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था। करीब 12 साल उन्हें खेलते हुए हो गए हैं। जिसमें कई मुकाबलों में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की है। ऐसे में केएल राहुल का टीम इंडिया के साथ होना कहीं ना कहीं टीम को काफी मजबूत करने जैसा होता है। केएल राहुल के पास क्लास भी है, तेजी से रन बनाने की पावर भी है…तो वहीं कूल माइंड भी है। जो कि राहुल को खास बना देता है।
हालांकि ये बात अलग है कि केएल राहुल इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। आईपीएल में भी राहुल ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, जिसके बाद उनको टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। दिलीप ट्रॉफी में अब राहुल खेलते हुए नजर आएंगे। राहुल की कोशिश होगी की दिलीप ट्रॉफी के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई जाए। देखना होगा की राहुल दिलीप ट्रॉफी में कैसा प्रदर्शन करते हैं।