खेलट्रेंडिंगन्यूज़

जानें कौन हैं ये पाँच खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार शून्य पर गँवाया अपना विकेट

नई दिल्ली: IPL सीजन 2022 खत्म हो चुका है। अपने डेब्यू सीजन में ही गुजरात ने खिताब पर कब्जा कर लिया है। आईपीएल का फाइनल मैच रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। हार्दिक पंड्या की Gujarat Titans टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा कर जीत दर्ज कर ली।

आईपीएल इतिहास में कई बड़े बड़े रिकार्ड हर सीजन में बनते और टूटते है | कुछ तो ऐसे भी रिकार्ड बनते है जिसे बल्लेबाज़ क्या गेंदबाज़ भी कभी नही बनाना चाहता है | तो आज हम इस लेख में आपको यह बताएँगे की आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा बार किस किस खिलाड़ी ने शून्य पर अपना विकेट गँवाया है |

ये भी पढ़ें- जानें किस खिलाड़ी ने IPL में सबसे ज़्यादा की है कप्तानी, कई दिग्गज हैं शामिल

हरभजन सिंह

भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है | भज्जी अपने आईपीएल करियर केदौरान 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं. हालांकि हरभजन सिंह में बल्लेबाजी करने की काबियलित है, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट मेंहरभजन सिंह 2 शतक  लगा चुके है | यही नही कई बार भारत के लिए मैच विनर भी साबित हुए है |

हरभजन सिंह

पार्थिव पटेल

भारत के लिए सबसे कम उम्र में विकेटकीपिंग करने वाले खिलाड़ी पार्थिव पटेल भी इस सूची में दूसरे नम्बर पर है | वही पार्थिव ने भज्जीकी शून्य पर आउट होने की बराबरी भी कर ली है | जिसके हिसाब से पार्थिव ने भी आईपीएल में 13 बार शून्य पर आउट होने काअनचाहा रिकॉर्ड बनाया है.

पार्थिव पटेल

पीयूष चावला

भारत के लेग स्पिनर के जादूगर कहे जाने वाले गेंदबाज़ पीयूष चावला अपनी गेंदबाज़ी से खूब पहचान बनाई है लेकिन पीयूष के नाम भीआईपीएल में सबसे अधिक 12 बार शून्य पर आउट होने का खराब रिकॉर्ड दर्ज है.|

पीयूष चावला

मनीष पांडे्य

टीम इंडिया के शानदार और दमदार बल्लेबाज मनीष पांडे्य अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए आईपीएल में मेगास्टारों की लिस्ट मेंपहले से ही मौजूद हैं. लेकिन इस लीग में सबसे अधिक बार शून्य पर अपना विकेट गँवाया है |जो बेहद चौंकाने वाला रिकार्ड है. मनीषपांडे्य भी अपने आईपीएल करियर में 12 बार बिना खाते खोले पवेलियन वापस लौटें हैं. हालांकि मनीष पांडे्य आईपीएल में अपने उम्दाखेल के लिए जाने जाते है |

मनीष पांडे्य
news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button