पूरे क्रिकेट जगत की जुबां पर अपने पहले ही टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़कर लोगों का दिल जीता था। टेस्ट इतिहास में बड़ा कारनामा करने वाले न्यूजीलैंड के ओपनर Devon Conway सुर्खियों में बने है। भारत और खासकर Sourav Ganguly के चाहने वाले डेवोन की WTC Final में झलक देखने को ज्यादा बेरकरार हैं क्योंकि इस लेफ्टी बल्लेबाज गांगुली का लॉर्ड्स में 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
गांगुली ने लॉर्ड्स में खेले पहले ही टेस्ट में साल 1996 में 131 रन बनाए थे, जबकि कोनवे ने इसी मैदान पर दोहरा शतक जड़ा. बहरहाल ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ और डेवोन कोनवे के बीच ऐसी छह समानताएं हैं, जिनके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। लेकिन यह सच है. अब आप इसे भले ही संयोग कहें, या कुछ और लेकिन इन छह समानताओं में कुछ तो बहुत ही रोचक हैं.
Sourav Ganguly और Devon Conway के बीच समानताएं
1- गांगुली और डेवोन कोनवे दोनों का ही जन्म 8 जुलाई को हुआ है
2- ये दोनों ही लेफ्टी बल्लेबाज हैं.
3- सौरव और कोनवे दोनों ने ही अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला विंडीज के खिलाफ खेला
4- सौरव और कोनवे दोनों ने ही अपना पहला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ जून के महीने में खेला.
5- दोनों ही लेफ्टी बल्लेबजों ने अपने पहले ही टेस्ट में शतक से आगाज किया. हां यह अंतर जरूर है कि डेवोन का दोहरा शतक रहा, जबकि गांगुली का शतक रहा.
6- दोनों ही खिलाड़ियों की अतराष्ट्रीय पदार्पण कैप 84 नंबर की है.
ये भी पढ़ें- फिर MS Dhoni पर उठे सवाल! Virender Sehwag का बड़ा खुलासा, 2011 वर्ल्ड कप से जुड़ा है नाता
ये छह समानताएं बताती हैं कि दोनों के बीच कुछ तो स्पेशल रिश्ता है. अब देखने की बात यह होगी कि स्मिथ आगे गांगुली की कौन-कौन सी बातों से और मिलान कर पाते हैं