नई दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान देने वाली बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोलकाता पुलिस ने अब उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। कोलकाता में नूपुर शर्मा के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- एनआईए करेगी दवा कारोबारी उमेश प्रहलाद राव कोल्हे हत्याकांड की जांच, अमरावती सांसद ने की थी मांग
बता दें कि एक दिन पहले ही शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकार लगाई थी। दिल्ली पुलिस ने भी उन्हें पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में नोटिस भेजा है।