Kunal Kamra Row Update: कुणाल कामरा पेश… मुंबई पुलिस ने आज पेश होने के लिए कुणाल कामरा को भेजा समन
खार पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को स्टैंड-अप शो में उनके द्वारा किए गए चुटकुलों की जांच के लिए समन भेजा है। शो में महाराष्ट्र की राजनीति पर व्यंग्य किया गया था, जिससे एकनाथ शिंदे के समर्थक नाराज हो गए। शिंदे के समर्थकों ने शो की शूटिंग लोकेशन पर तोड़फोड़ की। कामरा ने पुलिस से कहा है कि वह कानून का पालन करेंगे, लेकिन माफी नहीं मांगेंगे।
Kunal Kamra Row Update: कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, खार पुलिस ने कुणाल कामरा के घर समन भेजा है और उन्हें आज सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है। कुणाल अभी मुंबई में नहीं हैं। MIDC पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान किए गए उनके मज़ाक को लेकर कुणाल कामरा के खिलाफ़ FIR दर्ज की थी, जिसे आगे की जांच के लिए खार पुलिस को सौंप दिया गया था। पुलिस ने कामरा को वॉट्सऐप के ज़रिए समन भेजा है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह आज मुंबई नहीं आएंगे। वह तमिलनाडु में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कामरा ने कल पुलिस से कहा कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करने के लिए माफी नहीं मांगेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि वह कानून का पालन करेंगे। कामरा ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह जांच में सहयोग करेंगे, लेकिन वह फिलहाल मुंबई में नहीं हैं।
पढ़े : एकनाथ शिंदे का मजाक बनाने पर क्या कहा कुणाल कामरा ने? मुंबई पुलिस पर भी उठाए सवाल
वीडियो ने कैसे मचाया बवाल?
यूट्यूब और इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किए गए कुणाल कामरा के स्टैंड-अप शो ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थकों को नाराज कर दिया है, जिन्होंने रविवार को मुंबई में उस जगह पर तोड़फोड़ की, जहां शो की शूटिंग हुई थी और उन्हें ‘स्वतंत्र रूप से घूमने’ की धमकी भी दी। शिंदे गुट के शिवसैनिकों ने हंगामा किया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने एकनाथ शिंदे पर किए गए मज़ाक के लिए कुणाल कामरा के खिलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई है, वहीं पश्चिमी मुंबई में खार पुलिस ने यूनिकॉन्टिनेंटल द हैबिटेट में तोड़फोड़ के लिए शिवसेना के राहुल कनाल और विभाग प्रमुख श्रीकांत सरमालकर को हिरासत में लिया है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
कुणाल कामरा ने क्या मज़ाक किया?
कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति और चुनाव पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अलग हुए धड़ों का जिक्र किया था और कहा था कि ‘एक आदमी’ ने इस ट्रेंड की शुरुआत की और उस व्यक्ति के बारे में बात करते हुए ‘देशद्रोही’ शब्द का इस्तेमाल किया। कुणाल कामरा ने कहा, ‘महाराष्ट्र चुनाव में उन्होंने जो किया है…वो बोलना पड़ेगा…पहले बीजेपी से शिवसेना निकली, फिर शिवसेना से शिवसेना निकली…एनसीपी से एनसीपी निकली…एक वोटर को 9 बटन दिए गए…सब कन्फ्यूज हो गए। इसकी शुरुआत एक व्यक्ति ने की…मुंबई में बहुत अच्छा जिला है, पुलिस स्टेशन वहीं से आते हैं।’
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV