BlogSliderउत्तराखंडखेलखेल खेल मेंचटपटीट्रेंडिंगन्यूज़राज्य-शहर

38TH NATIONAL GAMES : दिल्ली के कुशाग्र रावत ने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीता, नया मीट रिकॉर्ड भी बनाया

38TH NATIONAL GAMES: दिल्ली के कुशाग्र रावत ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में स्वर्ण पदक जीतकर नया मीट रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इस स्पर्धा को 15.37.79 मिनट में पूरा किया, जो राष्ट्रीय खेलों का नया कीर्तिमान है। हालांकि, इस स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड अभी भी मध्य प्रदेश के अद्वैत पेज के नाम है, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में 15:23.66 मिनट का समय निकाला था। कुशाग्र ने अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर साबित कर दिया कि वह देश के शीर्ष तैराकों में से एक हैं।

38th national games : 38वें राष्ट्रीय खेलों में तैराकी प्रतियोगिता में दिल्ली के कुशाग्र रावत ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। गुरुवार को हुए इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में कुशाग्र ने 15.37.79 मिनट का समय निकालकर नया मीट रिकॉर्ड भी स्थापित किया। इससे पहले, 37वें राष्ट्रीय खेलों में उन्होंने 15.38.78 मिनट के समय के साथ रिकॉर्ड बनाया था, जिसे इस बार उन्होंने खुद ही तोड़ दिया।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

दिल्ली के कुशाग्र रावत ने नेशनल गेम्स का रिकॉर्ड बनाया

हल्द्वानी के नैनीताल जिले में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर के मानसखंड तरणताल में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के शीर्ष तैराकों ने हिस्सा लिया। पुरुषों की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में कुशाग्र रावत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 15.37.79 मिनट में रेस पूरी कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इस स्पर्धा में मध्य प्रदेश के अद्वैत पेज ने 15.55.95 मिनट के समय के साथ रजत पदक जीता, जबकि गुजरात के आर्यन नेहरा ने 16.08.93 मिनट का समय निकालकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

गौरतलब है कि 1500 मीटर फ्रीस्टाइल का राष्ट्रीय रिकॉर्ड अभी भी मध्य प्रदेश के अद्वैत पेज के नाम दर्ज है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में इस स्पर्धा को 15:23.66 मिनट में पूरा किया था। हालांकि, कुशाग्र ने राष्ट्रीय खेलों में लगातार बेहतर प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

पढ़े: 38वें नेशनल गेम्स: वॉलीबॉल में कड़े मुकाबले के बाद पंजाब से हारा मेजबान उत्तराखंड, रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का फाइनल जारी

तमिलनाडु के धनुष एस ने 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में स्वर्ण जीता

तैराकी प्रतियोगिता के अन्य मुकाबलों में तमिलनाडु के धनुष एस ने पुरुषों की 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने 2.19.78 मिनट के समय में रेस पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया। कर्नाटक के माणिकांता एल ने 2.21.78 मिनट का समय निकालकर रजत पदक जीता, जबकि झारखंड के प्रताप राना ने 2.24.61 मिनट में रेस पूरी कर कांस्य पदक अपने नाम किया।

38TH NATIONAL GAMES: Kushagra Rawat of Delhi won the gold medal in 1500m freestyle, also set a new meet record

महिला वर्ग में केरल की हर्षिता जयराम को स्वर्ण पदक

महिला वर्ग की 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा में केरल की हर्षिता जयराम ने शानदार प्रदर्शन किया और 2.42.38 मिनट में रेस पूरी कर स्वर्ण पदक जीता। हर्षिता ने पिछले 37वें राष्ट्रीय खेलों में भी इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था और इस बार भी उन्होंने अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए जीत दर्ज की।

तमिलनाडु की श्रीनिथी नटेशन ने 2.42.44 मिनट में रेस पूरी कर रजत पदक जीता। ओडिशा की दिव्यज्योति प्रधान ने 2.45.56 मिनट का समय निकालकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

राष्ट्रीय खेलों में तैराकी का बढ़ता स्तर

38वें राष्ट्रीय खेलों में तैराकी स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने असाधारण प्रदर्शन किया है। खासकर कुशाग्र रावत, धनुष एस और हर्षिता जयराम जैसे युवा तैराकों ने अपनी शानदार प्रतिभा का परिचय दिया। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से साफ है कि भारतीय तैराकी का स्तर लगातार ऊंचा उठ रहा है और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी ये खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

राष्ट्रीय खेलों में तैराकी स्पर्धाओं की प्रतिस्पर्धा हर साल बढ़ती जा रही है, और इस बार भी खिलाड़ियों ने नए रिकॉर्ड स्थापित कर अपनी क्षमता को साबित किया है। कुशाग्र रावत जैसे तैराकों से भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button