नई दिल्ली: यहां राजधानी के जाने माने अस्पताल एम्स में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की हालत बेहद नाजुक है। उनके शरीर में तीन जगह पर फैक्चर होने के कारण शरीर में हरकत होनी बंद हो गयी है। इलाज कर रहे चिकित्सकों का लालू प्रसाद यादव के अंदरुनी भाग में घाव होने से शरीर ‘लॉक’ हो चुका है। उधर लालू के बेटे तेजस्वी यादव का कहना है कि यदि जरुरत पड़ी तो उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिंघापुर ले जाया जा सकता है।
लालू प्रसाद यादव को पटना के पारसअस्पताल से एयर एम्बुलेंस के बुधवार देर रात यहां एम्स में भर्ती कराया था। इससे पहले पारस अस्पताल पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में जाना था। इसके बाद ही उन्हें दिल्ली शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया था। हालांकि पटना के चिकित्सकों ने उनके क्रिएटिनिल लेवल और शुगर नियंत्रण में होने का दावा किया था।
एम्स में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे चिकित्सकों को टीम इनका परीक्षण कर रही है। उन्होने फेफड़ों में पानी भर जाने और किड़नी के ठीक से काम न करने की बात बतायी है। उधर लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने भावुक अपील करते हुए शुभचिंतकों से लालू के ठीक होने की दुआएं करने की अपील की है।