न्यूज़बड़ी खबर
Trending

आरक्षण का नया खेल शुरू ,जातीय जनगणना को लेकर खडगे ने लिखा पीएम मोदी को पत्र

सब कुछ रणनीति के तहत कांग्रेस करती दिख रही है ।बिहार में जातीय गणना चल रहा है ।उसके पुरोधा नीतीश कुमार बने ।नीतीश कुमार फिर दिल्ली पहुंचे ।कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं से मिले ।खडगे से लंबी बातचीत हुई ।लगता है नीतीश कुमार ने बीजेपी को घेरने के लिए जातीय गणना की सभी बाते खडगे से शेयर किया । फिर राहुल गांधी ने कल कोलार में जातीय जानगणन की मांग उठाई और आज खडगे ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर जल्द से जल्द जातीय गणना करने की मांग की ।कहा जिसकी जितनी आबादी उसका उतना हक ।

खड़गे ने ट्वीट में लिखा है कि 2021 में नियमित दस साल में जनगणना की जानी थी लेकिन यह नही हो पाई ।हम मांग करते है कि इसे जल्द कराई जाए ।और इसमें व्यापक जातिगत जनगणना को भी जोड़ा जाए ।मुझे आशंका है कि जातिगत जनगणना के अभाव में सामाजिक न्याय के कार्यक्रमों के लिए डेटा अधूरा है ।

खड़गे ने पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है । पत्र में उन्होंने कहा है कि ” मैं आधिकारिक रूप से कांग्रेस की मांग को रखने के लिए आपको पत्र लिख रहा हूं ।मेरे सहयोगियों ने और मैने पहले भी कई अवसरों पर संसद के दोनो सदनों में इस मांग को उठाया है ।कई और विपक्षी दलों ने भी इस मांग को उठाया । खड़गे ने आगे लिखा कि आप जानते हैं कि यूपीए
सरकार ने पहली बार 2011 से 2012 के दौरान करीब 25 करोड़ परिवारों को कवर करते हुए सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना कराई थी । मई 2014 में आपकी सरकार आने के बाद कांग्रेस और अन्य सांसदों ने इसे जारी करने की मांग की लेकिन कई कारणों से जातिगत आंकड़े प्रकाशित नही कराए गए ।

खड़गे ने पत्र में लिखा है कि मुझे आशंका है कि नवीनतम जाति जनगणना कर अभाव में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण कार्यक्रमों ,विशेष रूप से ओबीसी के उत्थान के लिए आवश्यक डेटा बेस अधूरा है ।यह जनगणना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है ।मैं यह भी बताना चाहता हूं कि 2021 में दस वार्षिक जनगणना होनी थी ,लेकिन अभी तक नही हो पाई ।है मांग करते हैं कि इसे तुरंत किया जाए और व्यापक जातिगत जनगणना को इसका अभिन्न अंग बनाया जाए ।
खड़गे का यह पत्र ऐसे समय में आया है जब बीजेपी अगले चुनाव की तैयारी कर रही है ।बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले जातिगत जनगणना का वादा किया था ।बड़ी संख्या में ओबीसी समाज का समर्थन भी बीजेपी को मिला था ।लेकिन बीजेपी फिर इससे पीछे हट गई । अब जब बिहार में जातिगत जनगणना जारी है ऐसे खडगे का यह अभियान बीजेपी को sur परेशान कर सकता है ।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button