Jammu and Kashmir Landslide: रामबन में भारी बारिश के बाद भूस्खलन ने मचाई तबाही, लोगों ने बताई अपनी परेशानी
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण हुए बड़े पैमाने पर भूस्खलन और बाढ़ के कारण कई लोगों की जान चली गई है और उनके घर भी तबाह हो गए हैं। कई दुकानें और घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं, जिससे प्रभावित लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन प्रभावित लोग सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं।
Jammu and Kashmir Landslide: जम्मू-कश्मीर में मौसम में आए बदलाव के कारण पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश ने लोगों पर कहर बरपाया है। रविवार को रामबन जिले के बागना इलाके में बारिश के बाद बादल फट गया। इससे 3 लोगों की मौत हो गई। कई इमारतों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। इलाके के लोगों को एक ही रात में भारी नुकसान हुआ है। कई लोगों के घर और दुकानें पूरी तरह से तबाह हो गई हैं।
अचानक बादल फटने से आम लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इलाके के लोग सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनके घर और दुकानें पूरी तरह से तबाह हो गई हैं। लोगों का कहना है कि एक रात की बारिश ने उन्हें तबाह कर दिया है। एसएसपी रामबन कुलबीर सिंह ने बताया कि सभी पुलिस स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है और करीब 100 लोगों को हिमस्खलन से बचाया गया है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि अधिकारी स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं ताकि जहां भी जरूरत हो, तत्काल बचाव अभियान सुनिश्चित किया जा सके। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि रामबन में क्षति के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 44 अवरुद्ध है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Several buildings have been damaged due to a landslide following heavy rains and hailstorm in Ramban district pic.twitter.com/jx3MGycq4s
— ANI (@ANI) April 20, 2025
पढ़े : रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, 3 की मौत, 100 से ज्यादा लोग सुरक्षित बचाए गए
रातों-रात गायब हो गया बाजार
रामबन के रहने वाले ओम सिंह ने बताया कि मैं दूसरी तरफ रहता हूं, लेकिन वहां भी पानी का बहाव बहुत तेज था। हम समय पर यहां नहीं पहुंच पाए। जब मैं यहां पहुंचा तो देखा कि मेरी दुकान समेत पूरा बाजार गायब हो गया है। मैं ऐसा पहली बार देख रहा हूं। रामबन के दुकानदार रवि कुमार ने बताया कि उनकी दो दुकानें हैं जो रातों-रात गायब हो गईं, उनमें लाखों रुपए का सामान था।
#WATCH | Ramban, J&K: Om Singh, a local, says, "I live on the other side, but even there, the flow of water was very strong, we could not make it here in time. When I reached here, I saw the whole market, including my shop, had vanished… This is the first time I am seeing… https://t.co/aPfmXKXGjZ pic.twitter.com/VjIFqY4ySd
— ANI (@ANI) April 20, 2025
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
सरकार हमारी मदद करे- स्थानीय
एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि मार्केट में मेरी दो दुकानें हैं। सुबह 4 बजे जब हमें पता चला कि पूरा मार्केट बह गया है, तो हम भागकर यहां आए और देखा कि यहां कुछ भी नहीं बचा है। हमें समझ नहीं आ रहा था कि किससे मदद मांगें, क्या करें। हमें कुछ समझ नहीं आ रहा था। ये दुकानें ही हमारे जीने का एकमात्र साधन थीं। अब हमारे पास न तो दुकान है और न ही कोई जमीन, मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह आकर हमारी मदद करे। यह भयावह दृश्य था, कल्पना से परे… हम चाहते हैं कि हमारा कर्ज माफ हो, हमारे पास कुछ भी नहीं बचा है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सुबह 3 बजे होटल की दो मंजिलें गायब हो गईं
जम्मू निवासी सुनील कुमार को यह देखकर बहुत दुख हुआ कि भूस्खलन में उनकी नई कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा कि मैं जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। चूंकि बारिश हो रही थी, इसलिए मैंने रामबन में एक होटल बुक किया था। यह घटना सुबह 3 बजे हुई। जब मैं बाहर आया तो देखा कि होटल की दो मंजिलें मलबे में दबी हुई थीं। करीब 15 लोग ऊपर की मंजिल पर थे। हमने सभी को बचा लिया। भूस्खलन के कारण मेरी नई कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मलबे में करीब 8-10 कारें फंसी हुई हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV