Latest Entairtainment News: सिंघम अगेन’ तोडेगी सारे रेकॉर्ड, दमदार ट्रेलर देखकर फैंस के हुए रोंगटे खड़े…
'Singham Again' will break all records, fans got goosebumps after watching the powerful trailer...
Latest Entairtainment News: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘Singham Again’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बता दें ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी । इससे पहले पांच मिनट का ट्रेलर रिलीज कर मेकर्स ने धमाका कर दिया है। फैंस को वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
रोहित शेट्टी की फिल्म ‘Singham Again’ के ट्रेलर का सभी को बेसब्री से इंतजार था और सोमवार यानि आज 7 अक्टूबर को ये इंतजार फाइनली खत्म हो गया है। अजय देवगन, जैकी श्रॉफ और करीब आठ मशहूर सितारे हैं, यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी। लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि दर्शकों को पांच मिनट का टीजर कैसा लगा।
सिंघम अगेन का दमदार ट्रेलर देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं। फैंस का कहना हैं कि यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ देगी। यह फिल्म इतिहास रचेगी। । एक फैंस ने लिखा, ‘एक्शन फिल्मों के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित कर रहा है। अविश्वसनीय स्टंट।’ एक और ने लिखा, ‘शेर की दहाड़ के लिए तैयार हो जाइए! #SinghamAgainTrailer अब रिलीज हो गया है! रोहित शेट्टी की ब्लॉकबस्टर आने वाली है!’
4 मिनट 58 सेकंड की इस क्लिप को देखने के बाद अक्षय कुमार से लेकर टाइगर श्रॉफ तक सभी तारीफें बटोर रहे हैं। इस शो पर दीपिका पादुकोण ने कब्ज़ा कर लिया है। रणवीर का मजाकिया अंदाज भा रहा है और जैकी श्रॉफ व अर्जुन कपूर भी विलेन के रोल में छा गए हैं।
‘सिंघम 3’ की कास्ट
‘सिंघम 3’ का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया है। इसमें अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ हैं। अर्जुन देवगन, ज्योति देशपांडे और रोहित शेट्टी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म 1 नवंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है
इस वजह से नहीं आया ‘bhool bhulaiya 3’ का ट्रेलर!
आपको बता दें 7 अक्टूबर को “Singham 3” के अलावा कार्तिक आर्यन की “bhool bhulaiya3” का ख़तरनाक टीज़र भी रिलीज़ होने वाला था। लेकिन, निर्माताओं ने अचानक इसमें बदलाव कर दिया। बताया जा रहा है कि फुटेज अभी भी एडिट की जा रही है। इस हफ्ते के अंत तक ट्रेलर आ सकता है। बड़े पर्दे पर दोनों फिल्मों का क्लैश होना तय है।